पंडारक : आरपीएफ दारोगा ने की आत्महत्या, अपने ही सर्विस रिवाल्वर से मारी गोली
कटिहार/ पंडारक : कटिहार रेल मंडल के कुमेदपुर आउट पोस्ट में पदस्थापित आरपीएफ अवर निरीक्षक ने शनिवार की रात गोली मारकर आत्महत्या कर ली. आरपीएफ ने परिजन के बयान पर यूडी केस दर्ज कर शव का पोस्टमार्टम मालदा सदर अस्पताल में कराया. फिर शव को आरपीएफ के साथ मोकामा के लिए भेज दिया. आरपीएफ अवर […]
कटिहार/ पंडारक : कटिहार रेल मंडल के कुमेदपुर आउट पोस्ट में पदस्थापित आरपीएफ अवर निरीक्षक ने शनिवार की रात गोली मारकर आत्महत्या कर ली. आरपीएफ ने परिजन के बयान पर यूडी केस दर्ज कर शव का पोस्टमार्टम मालदा सदर अस्पताल में कराया. फिर शव को आरपीएफ के साथ मोकामा के लिए भेज दिया. आरपीएफ अवर निरीक्षक गुडडू कुमार (35) पंडारक के रहने वाले थे. वह कुमेदपुर रेलवे स्टेशन पर ही रेलवे क्वार्टर में पत्नी व दस वर्षीया बेटी के साथ रहते थे. शनिवार की रात ड्यूटी से लौटने के बाद वह मोबाइल देखने लगे. इसी क्रम में उन्होंने अपने सर्विस रिवॉल्वर से अपनी कनपटी में गोली मार ली.
गोली की आवाज सुनकर पत्नी व बेटी कमरे की ओर भागे. आसपास के लोग भी मौके पर पहुंचे. उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया. अवर निरीक्षक के आत्महत्या से पत्नी व उनकी पुत्री सदमे में हैं. मृतक की पत्नी गर्भवती हैं. आत्महत्या की वजह पारिवारिक क्लेश बताया जा रहा है. सूचना मिलते ही ससुराल व मायके के लोग कुमेदपुर के लिए रवाना हो गये. एनएच जाम रहने के कारण परिजन कुमेदपुर नहीं पहुंच पाये. इस कारण आरपीएफ कमांडेट के निर्देश पर शव को मोकामा भेज दिया गया.