Lok Sabha Elections 2019 : नागमणि के ट्विट से बढ़ी सियासी हलचल, RLSP में फूट के दिये संकेत, कहा…
पटना : राष्ट्रीय लोकसमता पार्टी से अलग हो चुके पूर्व केंद्रीय मंत्री नागमणि ने सोमवार की सुबह ट्विट कर सियासी हलचल बढ़ा दी है. उन्होंने ट्विट के जरिये रालोसपा में फूट के संकेत दिये हैं. साथ ही उन्होंने रालोसपा अध्यक्ष पर हमला बोला है. यह भी पढ़ें : 70 लाख रुपये तक खर्च कर सकेंगे […]
पटना : राष्ट्रीय लोकसमता पार्टी से अलग हो चुके पूर्व केंद्रीय मंत्री नागमणि ने सोमवार की सुबह ट्विट कर सियासी हलचल बढ़ा दी है. उन्होंने ट्विट के जरिये रालोसपा में फूट के संकेत दिये हैं. साथ ही उन्होंने रालोसपा अध्यक्ष पर हमला बोला है.
यह भी पढ़ें : 70 लाख रुपये तक खर्च कर सकेंगे प्रत्याशी, 50 हजार से अधिक साथ होने पर होगी पूछताछ
सोमवार की सुबह ट्विट कर उन्होंने मंगलवार 12 मार्च को संवाददाता सम्मेलन बुलाये जाने की सूचना देते हुए कहा है कि रालोसपा के 80 फीसदी नेता विद्रोह कर त्यागपत्र देंगे. साथ ही उन्होंने रालोसपा अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा पर निशाना साधते हुए कहा है कि उनके साथ कोई नेता रोने वाला भी नहीं रहेगा.
दिनांक 12 मार्च को पाटलीपुत्र होटल मे 1बजे संवाददाता सम्मेलन रखा गया है, जिसमे 80% rlsp के नेता बिद्रोह कर त्यागपत्र देंगे. उपेंद्र कुशवाहा के साथ कोई नेता रोने वाला भी नहीं रहेगा. पत्नी को karakat और खुद उजियार पुर से लड़ना चाहते हैं, कार्यकर्ता रोड पर. Nagmani former मंत्री
— Nagmani former central minister govt of India (@wenagmani) March 11, 2019