Advertisement
पटना : होली से पहले हो जायेगा एनडीए में सीटों का एलान
पटना : एनडीए गठबंधन में आगामी तीन से चार दिनों में लोकसभा की सभी 40 सीटों पर फैसला हो जायेगा. यह तय हो जायेगा कि कौन सी सीट भाजपा, जदयू और लोजपा के खाते में गयी है. इस पर फैसला करने के लिए भाजपा में बड़े स्तर पर कसरत शुरू हो गयी है. नयी दिल्ली […]
पटना : एनडीए गठबंधन में आगामी तीन से चार दिनों में लोकसभा की सभी 40 सीटों पर फैसला हो जायेगा. यह तय हो जायेगा कि कौन सी सीट भाजपा, जदयू और लोजपा के खाते में गयी है.
इस पर फैसला करने के लिए भाजपा में बड़े स्तर पर कसरत शुरू हो गयी है. नयी दिल्ली स्थित अपने आलाकमान के साथ बैठक करने के बाद डिप्टी सीएम सुशील मोदी और प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय सोमवार की दोपहर को पटना पहुंच कर मंथन शुरू किया. प्रदेश अध्यक्ष ने पार्टी कार्यालय में राज्यस्तरीय कुछ खास लोगों के साथ बैठक का सिलसिला शुरू किया.
अलग-अलग लोगों के समूहों के साथ देर शाम तक कई बैठकों का दौर चलाता रहा. अलग-अलग बैठकों में राज्यस्तरीय मंत्री से लेकर अन्य लोग शामिल हुए. सभी बैठकों में लोकसभा की 40 सीटों पर मंथन हुआ और हर तरह से समीकरण बैठा कर सबसे उपर्युक्त सीटों का चयन किया गया.
ये वैसी सीटें हैं, जिन पर सहयोगी दलों की भी सहमति होगी और भाजपा की जीत हर तरह से सुनिश्चित समझी जायेगी. हर तरह से संतुष्ट होने के बाद ही भाजपा इन सीटों की अंतिम सूची एक से दो दिनों में राष्ट्रीय अध्यक्ष के पास भेज देगी. वहां से मुहर लगने के बाद एनडीए के घटक दल मिल कर संयुक्त रूप से इसकी घोषणा करेंगे.
प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय ने कहा कि जल्द ही सीटों पर फैसला हो जायेगा. किसका सीट कटेगा, कौन सी सीट किधर जायेगी, ऐसे तमाम सवालों को वह टाल गये. उन्होंने कहा कि इस बार चुनाव का मुद्दा विकास होगा और उनकी पूरी पार्टी केंद्र और राज्य सरकार के किये विकासात्मक कार्यों को ही मुद्दा बनाकर चुनावी समर में उतरेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement