Advertisement
लोकसभा चुनाव 2019 : राजनीतिक दलों से मांगी गयी स्टार प्रचारकों की सूची, मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने की बैठक
पटना : लोकसभा चुनाव के लिए सभी राजनीतिक दलों से उनके स्टार प्रचारकों की सूची मांगी गयी. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी एचआर श्रीनिवास ने सोमवार को राष्ट्रीय व राज्य स्तरीय मान्यता प्राप्त राजनीतिक पार्टियों के साथ बैठक की. इसमें राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को आधिकारिक रूप से लोकसभा चुनाव के सभी चरणों के कार्यक्रमों की सूची […]
पटना : लोकसभा चुनाव के लिए सभी राजनीतिक दलों से उनके स्टार प्रचारकों की सूची मांगी गयी. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी एचआर श्रीनिवास ने सोमवार को राष्ट्रीय व राज्य स्तरीय मान्यता प्राप्त राजनीतिक पार्टियों के साथ बैठक की. इसमें राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को आधिकारिक रूप से लोकसभा चुनाव के सभी चरणों के कार्यक्रमों की सूची सौंप दी गयी. अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी संजय कुमार सिंह ने बताया कि राजनीतिक दलों से उनके स्टार कैंपेनरों की सूची मांगी गयी है.
अधिसूचना जारी होने के एक सप्ताह पूर्व स्टार प्रचारकों की सूची सौंपनी आवश्यक है. उन्होंने बताया कि मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय और क्षेत्रीय राजनीतिक दलों को 40-40 स्टार प्रचारकों की सूची देनी है जबकि, गैर मान्यता प्राप्त राजनीतिक दल 20-20 स्टार प्रचारकों की सूची ही स्वीकार की जायेगी. राजनीतिक दलों द्वारा अपने पार्टी मुख्यालय से स्टार प्रचारकों की सूची सीइओ कार्यालय को भेजी जायेगी.
उन्होंने यह भी बताया कि कोई दल अगर एक ही फेज के स्टार प्रचारकों की सूची सौंपता है और फिर लिखित रूप से उसे सभी चरण के लिए आवेदन देता है, तो उसका विस्तार किया जा सकता है.
एक सवाल के जवाब में उन्होंने बताया कि इस बार के चुनाव में भी वोटर स्लिप मतदाताओं को जागरूकता के लिए मिलेगा पर यह किसी मतदाता को वोटर पहचानपत्र नहीं होगा. साथ ही इपिक या वास्तविक दस्तावेज लाना होगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement