पटना : व्यवसायी पुरुषोत्तम से लूटपाट और हत्या में शामिल थे आठ अपराधी, छह गिरफ्तार

पटना : फ्रेजर रोड में 23 फरवरी को सरेशाम दलदली रोड के व्यवसायी पुरुषोत्तम कुमार गुप्ता को लूटने और हत्या की घटना को अंजाम देने में आठ अपराधी शामिल थे. इसमें से छह अपराधी विशाल कुमार (नटराज गली, पीरबहोर), विशाल कुमार उर्फ लंगड़ी (दरियापुर गोबर टोली, कदमकुआं), मोनू पटेल (बेगमपुर, बाइपास), मो कासिब उर्फ नीलू […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 12, 2019 7:19 AM
पटना : फ्रेजर रोड में 23 फरवरी को सरेशाम दलदली रोड के व्यवसायी पुरुषोत्तम कुमार गुप्ता को लूटने और हत्या की घटना को अंजाम देने में आठ अपराधी शामिल थे.
इसमें से छह अपराधी विशाल कुमार (नटराज गली, पीरबहोर), विशाल कुमार उर्फ लंगड़ी (दरियापुर गोबर टोली, कदमकुआं), मोनू पटेल (बेगमपुर, बाइपास), मो कासिब उर्फ नीलू (खाजेकलां), मो परवेज उर्फ राजन (बाकरगंज, पीरबहोर) व मो जुनैद (मोहरर्मपुर, बाकरगंज) शामिल हैं. पुलिस ने इन लोगों के पास से एक कारबाइन, एक पिस्टल, दो मैगजीन, 60 कारतूस, तीन पिस्टल बैरल, घटना में प्रयुक्त एक बाइक, एक लाख दस हजार नकद व आठ बोतल शराब बरामद किया गया है. सभी हथियार मो परवेज के बाकरगंज स्थित घर से पुलिस को मिले. पुलिस उसका पासपोर्ट जब्त कर सत्यापन करा रही है.
दो लाख की सुपारी लेकर बना रहे थे हत्या की योजना, पकड़े गये
इन अपराधियों ने हाल में ही एक व्यक्ति की हत्या करने के लिए दो लाख की सुपारी ले ली थी, लेकिन उसकी हत्या करने के पूर्व ही सभी अपराधी पकड़े गये. इन अपराधियों ने खुद ही सुपारी लेने की बात को स्वीकार किया है. पकड़े गये अपराधी पहले भी आर्म्स एक्ट, रंगदारी आदि के मामलों में जेल जा चुके हैं.इन अपराधियों ने पुलिस को बताया कि उन लोगों ने मुंगेर से एक लाख रुपये में कारबाइन खरीदा था. पुलिस को उस व्यक्ति के नामों की भी जानकारी उन लोगों ने दी है. पुलिस अपराधियों के बयान का सत्यापन कर रही है.
मो परवेज को इस बात की जानकारी थी कि पुरुषोत्तम मोटी रकम लेकर हर शनिवार को कोलकाता निकलते हैं. यह बात उसने अपने साथियों को बतायी और उन लोगों ने लूट की योजना बना ली. पुरुषोत्तम जैसे ही घर से निकले तो अपराधी पीछे लग गये और फ्रेजर रोड में सूर्या अपार्टमेंट के पास लूटपाट करने लगे. व्यवसायी ने विरोध किया तो छिमी ने पिस्टल से एक गोली मार दी. जिसमें उनकी मौत हो गयी.
छिमी ने मारी थी गोली, फिलहाल है फरार
मो परवेज ने लाइनर की भूमिका अदा की थी और उसने ही अपने साथियों को पुरुषोत्तम के बारे में सारी जानकारी दी थी. जबकि लूटपाट के दौरान विरोध करने पर छिमी ने गोली मार दी थी. छिमी फिलहाल फरार है. एसएसपी गरिमा मलिक ने बताया कि अभी तक की जांच में यह बातें भी सामने आयी हैं कि व्यवसायी पुरुषोत्तम दुकान के अलावा दूसरा धंधा भी इन दिनों करने लगे थे. बरामद हथियार, पासपोर्ट के संबंध में छानबीन की जा रही है. उन्होंने बताया कि इस घटना को अंजाम देने में कुछ और अपराधी भी शामिल थे. सभी काे पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version