लोकसभा चुनाव 2019 : पाटलिपुत्र व पटना साहिब लोकसभा क्षेत्र, 22 अप्रैल से नामांकन शुरू, दो मई तक नाम ले सकेंगे वापस
पटना : लोकसभा चुनाव के सफल आयोजन को लेकर सोमवार को जिलाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी कुमार रवि ने बताया कि जिले में तीन लोकसभा क्षेत्र के अनुसार तैयारी की गयी है. इसमें मुंगेर लोकसभा के दो विधानसभा क्षेत्र हैं, जबकि पाटलिपुत्र व पटना साहिब लोकसभा का पूरा इलाका है. उन्होंने जानकारी दी कि पाटलिपुत्र […]
पटना : लोकसभा चुनाव के सफल आयोजन को लेकर सोमवार को जिलाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी कुमार रवि ने बताया कि जिले में तीन लोकसभा क्षेत्र के अनुसार तैयारी की गयी है.
इसमें मुंगेर लोकसभा के दो विधानसभा क्षेत्र हैं, जबकि पाटलिपुत्र व पटना साहिब लोकसभा का पूरा इलाका है. उन्होंने जानकारी दी कि पाटलिपुत्र व पटना साहिब लोकसभा क्षेत्र में 22 अप्रैल से प्रत्याशियों के नामांकन करने की शुरुआत होगी. 29 अप्रैल तक अंतिम नामांकन किया जायेगा.
30 अप्रैल को स्क्रूटनी का काम होगा. इसके बाद दो मई तक उम्मीदवार अपने नाम वापस ले सकते हैं. वहीं, मुंगेर लोकसभा के लिए दो अप्रैल से नौ अप्रैल तक नामांकन, दस अप्रैल को स्क्रूटनी और 12 अप्रैल तक नाम वापस लेने की तिथि रहेगी. वहीं मुंगेर में 29 अप्रैल व पाटलिपुत्र एवं पटना साहिब में 19 मई को मतदान होंगे.
पांच लाख को इवीएम व वीवीपैट की दी जानकारी
वहीं उप निर्वाचन पदाधिकारी आर निलय ने बताया कि अब तक पांच लाख 64 हजार लोगों को वीवी पैट व इवीएम के बारे में जानकारी दी गयी है. इसमें एक लाख 52 लोगों को सीधे तौर पर पूरी प्रक्रिया कर के दिखायी गयी है. कुल 1420 केंद्रों पर चुनाव पाठशाला का आयोजन किया जा रहा है. प्रत्येक प्रखंड में चार जागरूकता रथ चल रहे हैं.
वहीं सोमवार को भी डीएम ने वीवीपैट व इवीएम की जानकारी दी. इस बार चुनाव के लिए सभी केंद्रों पर एक यानी 4620 बीएलओ लगाये गये हैं. वहीं बीएलए की संख्या 3342 है. वहीं जिले में 31390 दिव्यांग वोटर हैं. जिसमें आंख से दिव्यांग वोटरों के ब्रेन लिपि की मतदाता सूची व अन्य आवश्यक जानकारियां दी जानी है.