Lok Sabha Election 2019 : सीट शेयरिंग को लेकर महागठबंधन में पेच, बिहार कांग्रेस के बड़े नेता दिल्ली तलब

पटना : लोकसभा चुनाव के तारीखों का एलान होने के बाद उम्मीदवारों के चयन को लेकर सभी पार्टियों में गहमा-गहमी बढ़ गयी है. एक ओर एनडीए जहां होली के पहले प्रत्याशियों के नामों की घोषणा किये जाने की बात कही है, वहीं महागठबंधन में अभी सीट शेयरिंग पर पेच फंसा हुआ है. इधर, कांग्रेस के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 12, 2019 12:57 PM

पटना : लोकसभा चुनाव के तारीखों का एलान होने के बाद उम्मीदवारों के चयन को लेकर सभी पार्टियों में गहमा-गहमी बढ़ गयी है. एक ओर एनडीए जहां होली के पहले प्रत्याशियों के नामों की घोषणा किये जाने की बात कही है, वहीं महागठबंधन में अभी सीट शेयरिंग पर पेच फंसा हुआ है.

इधर, कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने पार्टी की बिहार इकाई के बड़े नेताओं को दिल्ली तलब कर लिया है. पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी के आदेश पर बुधवार को कांग्रेस के बड़े नेता दिल्ली पहुंचेंगे. गुरुवार को दिल्ली में राहुल गांधी बिहार के नेताओं के साथ बैठक कर सीट शेयरिंग के मुद्दे पर चर्चा करेंगे. बैठक में शामिल होने के लिए कांग्रेस के बिहार प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल ने पार्टी के बड़े नेताओं को फोन कर दिल्ली आने की सूचना दी है.

Next Article

Exit mobile version