Advertisement
40 में 38 सीटों के बंटवारे का खाका तैयार, आरा-औरंगाबाद पर भाजपा-जदयू में पेच, इधर महागठबंधन की बैठक आज दिल्ली में
पटना : प्रदेश में लोकसभा की सीटों के बंटवारे में एनडीए के दो मुख्य घटक दलों जदयू और भाजपा के बीच आरा और औरंगाबाद सीटों को लेकर पेच फंसा हुआ है. वहीं, लोजपा की छह सीटें क्लीयर हो गयी हैं. इस तरह एनडीए में 40 में से 38 सीटों के बंटवारे का खाका तैयार हो […]
पटना : प्रदेश में लोकसभा की सीटों के बंटवारे में एनडीए के दो मुख्य घटक दलों जदयू और भाजपा के बीच आरा और औरंगाबाद सीटों को लेकर पेच फंसा हुआ है. वहीं, लोजपा की छह सीटें क्लीयर हो गयी हैं. इस तरह एनडीए में 40 में से 38 सीटों के बंटवारे का खाका तैयार हो चुका है. अगले दो-तीन दिनों में इन दोनों सीटों की समस्या का समाधान निकल जाने की संभावना है. वहीं, संभावित उम्मीदवारों की भले ही घोषणा नहीं हुई है, लेकिन उन्हें अपने-अपने क्षेत्र में तैयारी में जुट जाने का संदेश दिया जा रहा है.
जदयू के सूत्रों का कहना है कि सीटों के बंटवारे को लेकर पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारियों की प्रतिदिन मैराथन बैठक हो रही है. सोमवार और मंगलवार को भी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की मौजूदगी में बैठक हुई. इसमें प्रदेश की 38 सीटों के बंटवारे का खाका तैयार हो गया. सूत्रों का कहना है कि जिन दो सीटों पर पेच फंसा है, उसके समाधान के लिए भाजपा की तरफ से पहल का इंतजार है.
लोजपा कोटे की छह सीटें फाइनल
आरा व औरंगाबाद को अपनी परंपरागत सीटें मानता है जदयू
एनडीए में जदयू आरा और औरंगाबाद की सीटें चाहता है, क्योंकि भाजपा की जीती हुई इन सीटों को वह अपनी परंपरा सीटें मानता है. राज्य में जब से भाजपा के साथ जदयू (पूर्व में समता पार्टी) का गठबंधन हुआ, इन सीटों पर एनडीए की ओर से जदयू ही लड़ता रहा और उसे जीत भी मिली. लेकिन जब जदयू ने 2014 में एनडीए से अलग होकर चुनाव लड़ा तो इन सीटों पर पहली बार भाजपा ने जीत हासिल की.
अब जब फिर जदयू एनडीए में शामिल है, तो वह इन दोनों सीटों पर दावा कर रहा है. आरा सीट से 1998 में हरिद्वार प्रसाद सिंह समता पार्टी और 2009 में मीना सिंह जदयू के टिकट पर जीत हासिल की थी. लेकिन, 2014 मेें ब्यूरोक्रेसी से रिटायर होने के बाद भाजपा ने राजकुमार सिंह का उम्मीदवार बनाया और उन्हें जीत हासिल हुई. वहीं, औरंगाबाद से सुशील कुमार सिंह पहली बार 1998 में समता पार्टी व 2009 में जदयू के टिकट पर जीत हासिल की थी. लेकिन, 2014 में वह जदयू छोड़कर भाजपा में शामिल हो गये और कांग्रेस के निखिल कुमार को हराया.
लोजपा को मुंगेर के बदले मिलेगी नवादा सीट
लोजपा के सूत्रों का कहना है कि उस प्रदेश की 40 लोकसभा सीटों में से छह सीटें मिली हैं. इनकी घोषणा नहीं हुई हैं, लेकिन ये सीटें जमुई, समस्तीपुर, हाजीपुर, वैशाली, खगड़िया और नवादा होंगी. लोजपा को मुंगेर सीट छोड़ने पर नवादा सीट देने का निर्णय हुआ है.
नवादा से केंद्रीय मंत्री व भाजपा नेता गिरिराज सिंह सांसद हैं. सूत्रों की मानें तो लोजपा के जमुई से चिराग पासवान, समस्तीपुर से रामचंद्र पासवान, हाजीपुर से पशुपति कुमार पारस और नवादा से सूरजभान की पत्नी व मुंगेर की सांसद वीणा देवी उम्मीदवार होंगी. वहीं, वैशाली और खगड़िया सीटों पर कई लोगों की दावेदारी है. इन पर विचार हो रहा है.
पटना : महागठबंधन की आज दिल्ली में बैठक
पटना : सीट बंटवारे को लेकर महागठबंधन के प्रमुख नेताओं की बुधवार को नयी दिल्ली में अहम बैठक होनेवाली है. इसमें राजद से तेजस्वी प्रसाद यादव, हम से जीतनराम मांझी, रालोसपा से उपेंद्र कुशवाहा और कांग्रेस से शक्ति सिंह गोहिल, सदानंद सिंह, मदन मोहन झा व अखिलेश सिंह भाग लेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement