13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फुलवारीशरीफ : छात्रों का एटीएम ले पिन पूछ निकाले रुपये, बंधक बना की घंटों लूटपाट

रामकृष्णा नगर के सोरंगपुर में 10 की संख्या में डकैतों ने फ्लैट पर बोला धावा फुलवारीशरीफ : रामकृष्णा नगर के सोरंगपुर में दस की संख्या में हथियार के बल पर नकाबपोश बदमाशों ने सोमवार की देर रात वकील चंद्रशेखर प्रसाद के घर में घुस कर डेढ़ घंटे तक उत्पात मचाया और वहां रह रहे छात्रों […]

रामकृष्णा नगर के सोरंगपुर में 10 की संख्या में डकैतों ने फ्लैट पर बोला धावा

फुलवारीशरीफ : रामकृष्णा नगर के सोरंगपुर में दस की संख्या में हथियार के बल पर नकाबपोश बदमाशों ने सोमवार की देर रात वकील चंद्रशेखर प्रसाद के घर में घुस कर डेढ़ घंटे तक उत्पात मचाया और वहां रह रहे छात्रों से लूटपाट की.

बदमाश वहां रह रहे छात्रों का एटीएम कार्ड ले पिन पूछकर निकट के एटीम से हजारों रुपये निकाल लिये. डकैतों ने धमकी दी कि अगर शोर मचाया तो गोली मार देंगे. चंद्रशेखर मूल रूप से बिहारशरीफ के रहने वाले हैं. बिहारशरीफ सिविल में वकालत करने वाले चंद्रशेखर प्रसाद के पुत्र सुमंत कुमार ने बताया कि मैं अपने दादा रामविलास के साथ रहता हूं. मेरे माता-पिता बिहारशरीफ में रहते हैं.

रविवार की रात्रि नौ बजे के आसपास दस की संख्या डकैत यह कह कर घुसे कि हमलोग जुआं खेल रहे थे पुलिस पीछा कर रही है. घर में घुसते ही पांच छात्रों रोहित, राहुल, अमरकांत, सुमित, प्रवीण को हथियार के बल पर बंधक बना मुंह-हाथ बांध दिया और एक कमरे में बंद कर दिया.

घर का मेन डोर डकैत ने खोला : सुमंत कुमार ने बताया कि मौसेरे भाई अरबिंद के साथ रात दस बजे ममेरे भातीजे को अस्पताल से देखकर घर लौटे तो डकैतों ने ही घर का मेन डोर खुला. जैसे ही घर में घुसे तो पीछे से चार डकैत हथियार के साथ हम दोनों को बंधक बनाया और पीछे से चार पांच थाप मारा और दोनों के हाथ और मुंह गमछा से बांध दिया.

तीन फ्लैटों को डेढ़ घंटा रहकर खंगाला : तीन फ्लैट में रह रहे प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों के एक-एक चीज को खंगाला लिया. करीब देढ घंटे तक रहे डकैतों ने आराम से सिगरेट पी और गुटखा भी खाया.

एटीएम कार्ड बारी-बारी से लेकर जाते थे डकैत : बदमाशों ने छात्रों से एटीएम कार्ड ले लिया और पिन पूछ निकट के एटीएम में जाते और रुपये निकाल लेते अगर कोई छात्र एटीएम का पिन गलत बताया तो डकैत एटीएम से अपने साथी को फोन करते कि गलत पिन बताया है.

उस छात्र को मारपीट करके सही पिन बताने पर मजबूर करते थे. छह किरायेदारों के कमरों को खंगाला :फुलवारीशरीफ. रामकृष्णा नगर के सोरंगपुर गांव में रामविलास राय के घर छह किरायेदार रहते हैं. सोमवार की रात्रि जब नकाबपोश हथियारबंद डकैतों का गिरोह घुसा तो छह किराएदारों के कमरे खंगाल कर लाखों की संपत्ति लूट ले गये. किरायेदार राहुल कुमार ने बताया कि दस की संख्या में डकैत घुसे और सबको हथियार के बल पर कब्जे में लेकर लूटपाट शुरू कर दी. राहुल के अलावा राहुल गुप्ता के कमरे से 2500 नकद समेत अन्य कीमती सामान लूट ले गये.

फुलवारीशरीफ : रामकृष्णा नगर में दो दिनों में दो दूसरी वारदात

फुलवारीशरीफ : रामकृष्णा नगर में दो दिन में बदमाशों दो डकैती की वारदात को अंजाम देकर पुलिस की कलईखोल दी है. दोनों डकैती की वारदात एक ही गिरोह और एक ही स्टाइल में हुई. रविवार की देर रात खेमनीचक के न्यू चमनचक में डकैतों ने रामदेव प्रसाद और सोमवार की देर रात सोरमपुर के अधिवक्ता चंद्रशेखर के घर में लोगों को बंधक बना कर पांच लाख की डकैती के मामले में अब तक पुलिस को किसी तरह का कोई सुराग नहीं मिला है. स्थानीय लोगों के मुताबिक पुलिस की गश्ती केवल मुख्य सड़क पर होती है जबकि ब्रांच रोड और गलियों पर गश्ती न के बराबर होती है.

पुलिस दोनों घटना स्थल के मोबाइल टावर के लोकेशन को खंगाल रही है और आस पास में लगे सीसीटीवी कैमरे का फुटेज भी जांच करेगी. पुलिस ने कई संदिग्ध लोगों से पूछताछ भी कर रही है. थानेदार सुबोध कुमार सिंह ने बताया कि दोनों घटना में जल्द उद्भेदन हो जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें