पटना : 48 घंटे बाद भी कई जगहों पर लगे हैं पार्टियों के बैनर और पोस्टर, बुधवार से एफआइआर की होगी कार्रवाई

पटना : शहर में आदर्श आचार संहिता लगने के 48 घंटे से अधिक का समय बीत चुका है. इसको लेकर प्रशासन के निर्देश पर नगर निगम की ओर से शहर के प्रमुख चौक-चौराहों से बैनर पोस्टर हटाने का काम किया गया है. बावजूद इसके कई प्रमुख जगहों पर विभिन्न पार्टियों के बैनर-पोस्टर लटके हुए हैं. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 13, 2019 7:25 AM
पटना : शहर में आदर्श आचार संहिता लगने के 48 घंटे से अधिक का समय बीत चुका है. इसको लेकर प्रशासन के निर्देश पर नगर निगम की ओर से शहर के प्रमुख चौक-चौराहों से बैनर पोस्टर हटाने का काम किया गया है. बावजूद इसके कई प्रमुख जगहों पर विभिन्न पार्टियों के बैनर-पोस्टर लटके हुए हैं. मंगलवार को प्रभात खबर टीम ने कई जगहों पर पड़ताल की.
इस दौरान गांधी मैदान के गेट नंबर 12 पर एक बड़ी फोटो लगी थी.गांधी मैदान के चारों तरफ कई जगह विभिन्न पार्टियों के पोस्टर लगे थे. मंदिरीनाला रोड में पार्टी का झंडे लगे हुए थे. वहीं, आदर्श आचार संहिता के अनुपालन को लेकर एडीएम लॉ एंड ऑर्डर कन्हैया प्रसाद सिंह ने कहा मंगलवार तक विभिन्न पार्टियों को स्वयं से बैनर पोस्टर हटाने का निर्देश दिया गया था. बुधवार से अभियान चला हटाने व एफआइआर की कार्रवाई की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version