पटना : साधारण परिवार के लड़कों ने दारोगा बनकर किया इलाके का नाम रोशन
सुरेंद्र कंप्यूटर ऑपरेटर के पद पर कार्यरत, तो दीपू रेलवे की नौकरी छोड़ कर रहे थे तैयारी पटना : साधारण परिवार के लड़कों ने दारोगा बन कर अपने इलाके का नाम रोशन किया है. नवादा जिले के खपराही गांव के राजकुमार महतो के बेटे सुरेंद्र कुमार का चयन दारोगा के लिए हुआ है. इसके पूर्व […]
सुरेंद्र कंप्यूटर ऑपरेटर के पद पर कार्यरत, तो दीपू रेलवे की नौकरी छोड़ कर रहे थे तैयारी
पटना : साधारण परिवार के लड़कों ने दारोगा बन कर अपने इलाके का नाम रोशन किया है. नवादा जिले के खपराही गांव के राजकुमार महतो के बेटे सुरेंद्र कुमार का चयन दारोगा के लिए हुआ है. इसके पूर्व वह 2010 में सिपाही पद पर चयनित हुए थे और फिलहाल अपर पुलिस महानिदेशक रेलवे के कार्यालय में कंप्यूटर ऑपरेटर के पद पर काम कर रहे हैं.
इनके अलावा कंकड़बाग क्षेत्र के कुम्हार टोली के रहने वाले राजन कुमार के बेटे दीपू सुल्तान भी दारोगा पद के लिए चयनित हुए हैं. उन्होंने दारोगा बनने के लिए रेलवे की नौकरी को छोड़ दिया था और लगातार प्रयासरत थे.