profilePicture

पटना : राष्ट्रनिर्माण के लिए व्यक्तित्व निर्माण जरूरी

पटना : एएन कॉलेज के लोक प्रशासन विभाग तथा प्रजापिता ब्रह्मा कुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में ‘सकारात्मक व्यक्तित्व निर्माण : युवा संदर्भ’ विषय पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जेपी विश्वविद्यालय के डीन एवं ब्रह्मा कुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के बिहार में संचालक प्रो शंकर शाह एवं प्रजापिता विश्वविद्यालय के अन्य अतिथि ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 13, 2019 9:23 AM
पटना : एएन कॉलेज के लोक प्रशासन विभाग तथा प्रजापिता ब्रह्मा कुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में ‘सकारात्मक व्यक्तित्व निर्माण : युवा संदर्भ’ विषय पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जेपी विश्वविद्यालय के डीन एवं ब्रह्मा कुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के बिहार में संचालक प्रो शंकर शाह एवं प्रजापिता विश्वविद्यालय के अन्य अतिथि ने उक्त विषय के संदर्भ में विश्वविद्यालय द्वारा युवाओं के व्यक्तित्व निर्माण में किये जा रहे कार्य की जानकारी दी. प्राचार्य प्रो एसपी शाही ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि राष्ट्र निर्माण के लिए व्यक्तित्व निर्माण आवश्यक है. आज के संदर्भ में राष्ट्रीयता की भावना जगाना परम आवश्यक है.
प्रो शबनम ठाकुर ने कहा कि युवा अवस्था जल के समान होता है उसे जिस पात्र में रखो वह वैसा ही बन जाता है. अत: युवाओं को व्यक्तित्व निर्माण में सही तरह का प्रशिक्षण एवं सीख देनी चाहिए जिससे कि वे राष्ट्र निर्माण में सहयोगी बन सके. युवा द्वारा स्वर्णिम भारत का निर्माण सही मार्गदर्शन से ही प्राप्त किया जा सकता है. सिमी बहनों ने स्वर्णिम भारत के सामर्थ्य व सशक्ता को परिभाषित किया. कार्यक्रम के अंत में दस मिनट का मेडिटेशन कराया गया.

Next Article

Exit mobile version