profilePicture

पटना : डेढ़ गुना ऊंचा होगा नये टर्मिनल का वाच टावर

पटना : पटना एयरपोर्ट पर नये एटीसी टावर का निर्माण शुरू हो गया है. इसकी ऊंचाई वर्तमान टावर से डेढ़ गुना होगा. वर्तमान एटीसी टावर की ऊंचाई 15 मीटर है. जबकि, नये वाच टावर की ऊंचाई 23 मीटर होगी. अधिक ऊंचाई के कारण इस वाच टावर से सामने रनवे का बेहतर नजारा देखा जा सकेगा. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 13, 2019 9:23 AM
पटना : पटना एयरपोर्ट पर नये एटीसी टावर का निर्माण शुरू हो गया है. इसकी ऊंचाई वर्तमान टावर से डेढ़ गुना होगा. वर्तमान एटीसी टावर की ऊंचाई 15 मीटर है. जबकि, नये वाच टावर की ऊंचाई 23 मीटर होगी. अधिक ऊंचाई के कारण इस वाच टावर से सामने रनवे का बेहतर नजारा देखा जा सकेगा. एटीसी टावर के साथ एयरपोर्ट पर तकनीकी ब्लॉक, कार्गों व फायर स्टेशन का निर्माण भी शुरू हो गया है. सूर्या नेक्सट नामक कंस्ट्रक्शन कंपनी की ओर से बनाये जा रहे इन चारों भवनों की कुललागत 26 कराेड़ होगी और अगले वर्ष जुलाई तक इन्हें पूरा कर लिया जायेगा.
कार्गो भवन बनने से पटना एयरपोर्ट से दिन-ब-दिन बढ़ते सामानों की ढुलाई में सुविधा होगी. एयरलाइंस को भेजने वाले समान और आने वाले पार्सल को रखने के लिए अधिक जगह उपलब्ध होगी, जिससे उनकी ढुलाई क्षमता बढ़ जायेगी.
भवनों का आकार
भवन क्षेत्रफल ऊंचाई (वर्गमीटर) (मीटर)
वाच टावर 270 23 वर्गमीटर
कार्गों 1109 13
तकनीकी ब्लॉक 1215 16
फायर स्टेशन 1022 13

Next Article

Exit mobile version