पटना : तीन झोंपड़ीनुमा गोदाम जल कर खाक

फल के गोदाम में लगी आंशिक आग, फल जलने से बचे श्रीकृष्णापुरी थाने के राजापुर मैनपुरा की घटना पटना : एसकेपुरी थाने के राजापुर-मैनपुरा में हुए भीषण अगलगी में झोपड़ीनुमा घर सह कपड़े के गोदाम में आग लग गयी और पांच लाख की संपत्ति जल कर खाक हो गयी. हालांकि इसमें आग से कोई झुलसा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 13, 2019 9:24 AM
फल के गोदाम में लगी आंशिक आग, फल जलने से बचे
श्रीकृष्णापुरी थाने के राजापुर मैनपुरा की घटना
पटना : एसकेपुरी थाने के राजापुर-मैनपुरा में हुए भीषण अगलगी में झोपड़ीनुमा घर सह कपड़े के गोदाम में आग लग गयी और पांच लाख की संपत्ति जल कर खाक हो गयी. हालांकि इसमें आग से कोई झुलसा नहीं है.
एसके पूरी के दारोगा शैलेंद्र सिंह की सक्रियता के कारण फल के गाेदाम में आग पूरी तरह नहीं पकड़ पायी और बगल के पेंट गोदाम तक आग नहीं पहुंच पायी. अगर थोड़ी सी देर हो जाती तो फिर अगलगी के कारण काफी क्षति होती. खास बात यह है कि आग की लपटें इतनी भयानक हो गयी थीं कि अगल-बगल के घरों में भी आग पहुंचने की आशंका बन गयी थी. कई लोगों ने अपने सामान को घर के बाहर रख दिया और खुद भी सड़क पर आ गये थे. घटना की जानकारी मिलने पर दमकल की चार गाड़ियां पहुंची थी और दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.
इस घटना के बाद सैकड़ों लोगों की भीड़ जमा हो गयी थी और पटना-दानापुर मार्ग में वाहनों का परिचालन बंद हो गया था. इसके कारण बोरिंग रोड, दूजरा, कुर्जी इलाके में जाम की स्थिति हो गयी थी. अगलगी के संबंध में फल विक्रेता नारायण साव ने पुलिस को आवश्यक जानकारी दी है. जिन लोगों के कपड़े जले थे, वे भी नारायण साव के ही परिवार के थे.
अचानक लगी आग और मची अफरातफरी : अचानक ही मंगलवार को दिन में आग लग गयी और अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया.

Next Article

Exit mobile version