पटना : एंबुलेंस चालक की हत्या के बाद विरोध में कुर्जी में डेढ़ घंटा सड़क जाम, हंगामा
पटना : नौबतपुर में हरितपुरा नाला के पास मंगलवार की सुबह झाड़ी से एंबुलेंस चालक कन्हाई उर्फ छोटू की लाश मिलने के बाद हड़कंप मच गया. शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया. इसके बाद शाम छह बजे कन्हाई के परिजन शव को कुर्जी-गोलघर मार्ग पर सदाकत आश्रम के पास सड़क पर रखकर […]
पटना : नौबतपुर में हरितपुरा नाला के पास मंगलवार की सुबह झाड़ी से एंबुलेंस चालक कन्हाई उर्फ छोटू की लाश मिलने के बाद हड़कंप मच गया. शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया. इसके बाद शाम छह बजे कन्हाई के परिजन शव को कुर्जी-गोलघर मार्ग पर सदाकत आश्रम के पास सड़क पर रखकर जाम कर दिया.
चूंकि कन्हाई उर्फ छोटू कुर्जी का ही रहने वाला था, इसलिए उसकी लाश जब घर आयी तो स्थानीय लोगों आक्रोशित हो उठे. भारी संख्या में कुर्जी के लोग जमा स्थल पर पहुंच गये और हंगामा करने लगे. लोगों ने टायर जलाकर सड़क पर ट्रैफिक रोक दिया. लोग हत्यारोपियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे. पाटलिपुत्र पुलिस मौके पर पहुंची थी लेकिन जाम खाली नहीं करा सकी. इसके बाद डीएसपी ला एंड ऑर्डर राकेश कुमार सिंह मौके पर पहुंचे. उन्होंने परिजनों को कार्रवाई का आश्वासन दिया और समझा-बुझाकर मामला शांत कराया.
फिर परिजनों ने शव को सड़क से हटाया. यहां बता दें कि कुर्जी का रहने वाला कन्हाई उर्फ छोटू एंबुलेंस चलाता था. सोमवार को वह मरीज लेकर नौबतपुर गया हुआ था. मंगलवार को नौबतपुर में उसकी लाश मिली जबकि उसकी गाड़ी दीघा गेट नंबर-93 के पास मिली है. परिजन इस हत्याकांड का खुलासा और आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं.
गाड़ियों की कतार
शाम के वक्त सड़क जाम कर देने से दानापुर से गोलघर की तरफ जाने वाली सड़क की ट्रैफिक बुरी तरह से प्रभावित हुई. दोनों तरफ से गाड़ियों की लंबी कतार लग गयी. लाेग जाम में काफी परेशान थे. इस दौरान पुलिस ने राजापुल के पास से ही ट्रैफिक डायवर्ट भी किया था.