सोशल मीडिया पर चुनाव आयोग की नजर, आठ सदस्यीय मॉनिटरिंग सेल का किया गठन

पटना : लोकसभा चुनाव की घोषणा होते ही सोशल मीडिया पर भी सभी लोग सक्रिय हो गये हैं. सोशल मीडिया में पार्टियों, नेताओं समेत समर्थक भी अपने-अपने विचारों के साथ छींटाकशीं शुरू कर दी है. आचार संहिता के मद्देनजर सोशल मीडिया पर निगरानी करना चुनाव आयोग के लिए एक बड़ी चुनौती है. सोशल मीडिया पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 13, 2019 2:41 PM

पटना : लोकसभा चुनाव की घोषणा होते ही सोशल मीडिया पर भी सभी लोग सक्रिय हो गये हैं. सोशल मीडिया में पार्टियों, नेताओं समेत समर्थक भी अपने-अपने विचारों के साथ छींटाकशीं शुरू कर दी है. आचार संहिता के मद्देनजर सोशल मीडिया पर निगरानी करना चुनाव आयोग के लिए एक बड़ी चुनौती है. सोशल मीडिया पर नजर रखने के लिए चुनाव आयोग ने एक मॉनिटरिंग सेल का गठन किया है.

जानकारी के मुताबिक, लोकसभा चुनाव की घोषणा के बाद सोशल मीडिया पर विरोधियों पर हमले तेज हो गये हैं. वहीं, कई फर्जी अकाउंट बना कर भी कई लोग विरोधियों पर निशाना साधने में जुटे हैं. सोशल मीडिया पर कंटेंट की मॉनिटरिंग के लिए चुनाव आयोग ने एक मॉनिटरिंग सेल का गठन किया है. इस सेल में सोशल मीडिया के एक्सपर्ट को रखा गया है. टीम में कुल आठ लोग शामिल किये गये हैं. यह सेल चुनाव के दौरान सोशल मीडिया पर आयोग की इजाजत के बिना राजनीतिक विज्ञापन या किसी पार्टी को समर्थन करनेवाली गतिविधियों पर नजर रखेगी.

लोकसभा चुनाव की घोषणा के बाद आचार संहिता लागू हो गयी है. इसी के मद्देनजर राजनीतिक दलों के पोस्टर और विज्ञापन हटाने के काम भी शुरू हो गये हैं. चुनाव आयोग की पहल पर गठित मॉनिटरिंग सेल सोशल मीडिया पर शिकंजा कसने का काम करेगी.

Next Article

Exit mobile version