महागठबंधन पर सुशील मोदी का वार, कहा- जो लोग आपस में सीटों का बंटवारा नहीं कर पाये, वे देश की सरकार क्या चलायेंगे

पटना: बिहार के उपमुख्यमंत्री एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता सुशील मोदी ने आज ट्वीट कर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी समेत अन्य विपक्षी नेताओं पर निशाना साधा है. सुशील मोदी ने अपने ट्वीट में लिखा है, आतंकवाद पर तीन बार सफल सर्जिकल स्ट्राइक करने वाली सेना से सबूत मांगने वाली कांग्रेस और आतंकी सरगना को मसूद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 13, 2019 7:20 PM

पटना: बिहार के उपमुख्यमंत्री एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता सुशील मोदी ने आज ट्वीट कर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी समेत अन्य विपक्षी नेताओं पर निशाना साधा है. सुशील मोदी ने अपने ट्वीट में लिखा है, आतंकवाद पर तीन बार सफल सर्जिकल स्ट्राइक करने वाली सेना से सबूत मांगने वाली कांग्रेस और आतंकी सरगना को मसूद जी कह कर सम्मानित करने वाले राहुल गांधी से ममता बनर्जी, मायावती के किनारा करने के साथ महामिलावटी गठबंधन चुनाव से पहले ही दम तोड़ने लगा है. जो लोग आपस में सीटों का बंटवारा नहीं कर पाये, वे देश की सरकार क्या चलायेंगे?

अपनेएकअन्य ट्वीट मेंसुशील मोदी ने लिखाहै, भारत का बंटवारा स्वीकार करने वाली कांग्रेस आतंकवादियों, कश्मीर के अलगाववादियों और उनको पनाह देने वाले पाकिस्तान को ज्यादा सूट करती है, इसलिए पड़ोसी देश में राहुल गांधी की पार्टी को जिताने के लिए दुआएं मांगी जा रही हैं. मणिशंकर अय्यर उनसे खुलकर मदद मांग चुके हैं. पंजाब सरकार के बड़बोले मंत्री उनके सेना प्रमुख के गले मिल चुके हैं. यह कांग्रेस ही थी, जिसने वाजपेयी सरकार के समय आतंकवाद के विरुद्ध पोटा कानून बनाने का विरोध किया और सत्ता में आते ही पोटा खत्म कर आतंकियों की मुराद पूरी की. उन्होंने आगे कहा, कांग्रेस और उसके मित्र दलों को वोट देकर बिहार जवानों की शहादत का अपमान नहीं करेगा.

ये भी पढ़ें… मांझी ने पीएम उम्मीदवार के तौर पर राहुल गांधी का किया समर्थन, महागठबंधन में सीट शेयरिंग के फॉर्मूले पर कहा…

Next Article

Exit mobile version