नयी दिल्ली/पटना :चुनावआयोग द्वारा लोकसभा चुनाव की तारीखों काएलान कर दिये जाने के साथही महागठबंधन में सीटों के बंटवारे को अंतिम रूप दियेकीकवायदतेज हो गयी है. इसी कड़ी मेंबुधवार को महागठबंधन में शामिल प्रमुख घटक दलों के प्रमुख नेता दिल्ली में सीटबंटवारे का फाॅर्मूला तय करने के लिएएकसाथबैठकमें शामिल हुए. हालांकि, महागठबंधन की इस अहम बैठककेबाद भी सीट बंटवारे को लेकर कोई औपचारिक घोषणा नहीं की गयी. बताया जा रहा है कि 17 मार्च तक महागठबंधन में सीट बंटवारे को लेकर पटना में औपचारिक रूप से एलान कर दिया जायेगा.
महागठबंधन कीइस अहम बैठक में शामिल होने के लिए दिल्ली में मौजूद राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के छोटे बेटे एवं पार्टी के युवा नेता तेजस्वीयादव ने इस मामले पर मीडिया से बातचीत में कहा कि थोड़ीदेर हो रही है, लेकिन हमलोग बड़ी मजबूती के साथ आयेंगे. उन्होंने कहाकि देर आयेंगे, लेकिन दुरुस्त आयेंगे. एनडीए के महागठबंधन में सबकुछ ठीक नहीं होने संबंधी बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए तेजस्वी ने कहा कि एनडीए में शामिल घटक दल हिंदुस्तान अवाम मोरचा के प्रमुख जीतन राम मांझी एवं रालोसपा प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा अब महागठबंधन का हिस्सा है, ऐसे में एनडीए में सब कुछकैसे ठीक है.
वहीं, राजद के वरिष्ठ नेता मनोज झा के बताया कि इस हफ्ते के आखिर तक तय हो जायेगा कि महागठबंधन में किसके हिस्से में कितनी सीटें आएंगी. राजद को सबसे ज्यादा सीटें मिलने की वकालत करते हुए उन्होंने कहा कि बिहार महागठबंधन में राजद न्यूक्लियस है. इसलिएराष्ट्रीयजनता दल को सबसे ज्यादा सीटें मिलनी चाहिए. मनोज झा ने कहा कि बिहार में महागठबंधन की बुनियाद राजद है.ऐसे में अगर बुनियाद मजबूत होगी तोइमारत भी अच्छी बनेगी. लिहाजा राजद के हिस्से में ज्यादा से ज्यादा सीटें आनी चाहिए. जानकारी के मुताबिक, बिहार महागठबंधन में राजद 19 से 20 सीटों की उम्मीद कर रही है.