Advertisement
पटना : आरोप गलत, छवि धूमिल करने की कोशिश : उपेंद्र कुशवाहा
पटना : राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने नागमणि व प्रदीप मिश्रा द्वारा लगाये गये आरोपों को बेबुनियाद बताया. उन्होंने कहा कि उनकी छवि को धूमिल करने का प्रयास किया जा रहा है. इसका सूत्रधार कोई और है. उन्होंने कहा कि जब सीट का फैसला नहीं हुआ […]
पटना : राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने नागमणि व प्रदीप मिश्रा द्वारा लगाये गये आरोपों को बेबुनियाद बताया. उन्होंने कहा कि उनकी छवि को धूमिल करने का प्रयास किया जा रहा है.
इसका सूत्रधार कोई और है. उन्होंने कहा कि जब सीट का फैसला नहीं हुआ है तो टिकट बेचने का सवाल ही नहीं उठता है. खुद प्रदीप मिश्रा ने इस बात को कहा है कि टिकट के लिए पैसे नहीं दिए. पार्टी के कार्यक्रम के लिए पैसे खर्च किये थे. हमारी औकात विदेश यात्रा के लिए अभी भी नहीं हैं. जब कोई टिकट कटा कर ले जाना चाहता है तो उसमें अपराध कहां है. उन्होंने कहा कि उन पर लगाये गये सारे आरोपों की जांच सीबीआइ से कराने के अनुरोध का समर्थन करते हैं. मुख्यमंत्री इसके लिए अनुशंसा करें.
प्रेस काॅन्फ्रेंस में उन्होंने स्वीकार किया कि प्रदीप मिश्रा से पैसे लिए. मुझे पैसे की जरूरत थी. व्यक्तिगत जरूरत पड़ने पर किसी से पैसा लेना कहां अपराध है. मैंने कोई रिवाल्वर दिखा कर या डरा धमका कर किसी से पैसे नही मांगा था . कार्यकर्ता से लेकर नेता तक सभी पार्टी के लिए खर्च करते हैं.पार्टी चलाने में बहुत तरह के खर्च होते हैं. प्रदीप ने भी पार्टी के काम के लिए पैसे खर्च किये.
टिकट बेचने का आरोप बेबुनियाद : उपेंद्र कुशवाहा ने मोतिहारी का टिकट नौ करोड़ में बेचने के आरोप पर कहा कि अभी तो टिकट का फैसला ही नहीं हुआ है.
महागठबंधन में कौन कितनी सीट व कहां से लड़ेगा. अभी तक कोई फैसला ही नहीं हुआ तो टिकट बेचने की बात कहां से आयी. अगर यह आरोप कोई सिद्ध कर दे तो राजनीति से सन्यास ले लूंगा. एसआर ग्रुप के शशि रुइया व रवि रुइया से मुलाकात नहीं हुई. प्रदीप मिश्रा पर मानहानि का मुकदमा करेंगे के सवाल पर कहा कि इस पर विचार किया जा रहा है. प्रेस काॅन्फ्रेंस के बाद वे दिलली को रवाना हुए. प्रेस कांफ्रेंस में राजेश यादव, शंकर झा आजाद, सत्यानंद दांगी, इ अभिषेक झा आदि नेता शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement