23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महागठबंधन के बीच सीट बंटवारे पर जिच बरकरार

नयी दिल्ली : महागठबंधन के नेताओं की मंगलवार को दिल्ली में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता केसी वेणुगोपाल के आवास पर बैठक हुई.पूर्व उप मुख्यमंत्री व राजद नेता तेजस्वी यादव, बिहार कांग्रेस प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल, विधायक दल के नेता सदानंद सिंह, प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा, पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी, सांसद अखिलेश सिंह, वीआइपी […]

नयी दिल्ली : महागठबंधन के नेताओं की मंगलवार को दिल्ली में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता केसी वेणुगोपाल के आवास पर बैठक हुई.पूर्व उप मुख्यमंत्री व राजद नेता तेजस्वी यादव, बिहार कांग्रेस प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल, विधायक दल के नेता सदानंद सिंह, प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा, पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी, सांसद अखिलेश सिंह, वीआइपी नेता मुकेश सहनी, रालोसपा अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा आदि ने आपस में बैठक कर सीट बंटवारे में आ रही अड़चनों को दूर करने का प्रयास करते रहें, लेकिन अंतिम निर्णय पर नहीं पहुंच पाये.
सूत्राें का कहना है कि सीट बंटवारे पर सबसे ज्यादा जिच कांग्रेस और राजद के बीच ही है. कांग्रेस जहां 15 सीटों की मांग कर रही है, वहीं, राजद 20 सीटों से कम पर किसी भी तरह के समझौता को लेकर तैयार नहीं है.
बताया जा रहा है कि बैठक में राजद 20, कांग्रेस 10 , रालोसपा 3, मुकेश सहनी 1, शरद यादव 1, जीतन राम मांझी 2, सीपीआइ-माले 1 और सपा या निर्दलीय 2 सीट पर लड़े. संभावना जतायी जा रही है कि कांग्रेेस मधेपुरा के सांसद पप्पू यादव व अनंत सिंह को निर्दलीय लड़ाकर उसे बाहरी समर्थन देने पर विचार कर रही है़ जबकि, राजद इसके लिए तैयार नहीं है.
हालांकि, गठबंधन के नेता इस बात पर सहमत दिखे कि सीटों को लेकर गठबंधन के बीच दरार न आयें और इसकी घोषणा दो दिनों के अंदर कर दी जाये. बैठक के बाद तेजस्वी ने मीडिया से कहा कि अभी दो चार दिन समय लगेगा. बैठक में कौन जीताऊ उम्मीदवार है उस पर चर्चा हुई.
वहीं बिहार प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल ने कहा कि यदि विवाद होता, तो हम एक साथ नहीं बैठे होते, वहीं, वीआइपी नेता मुकेश सहनी ने कहा कि सबकुछ जल्द ही तय हो जायेगा. बिहार कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा ने कहा कि सभी पार्टी की इच्छा होती है कि अधिक सीटों पर चुनाव लड़े.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें