पटना : बूथ से दूर रहेंगे रंगरूट, तैयारी शुरू

जीआरपी के लिए चुनाव बना चुनौती पटना : लोकसभा चुनाव में रंगरूट बूथ से दूर रहेंगे. पुलिस मुख्यालय इस तरह की तैयारी कर रहा है कि जिन पुलिस कर्मियों ने कभी चुनाव ड्यूटी नहीं की है उनको मतदान के दौरान बूथ की जगह अन्य स्थानों पर काम लिया जाये. पूर्व की शिकायतों को ध्यान में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 14, 2019 9:37 AM
जीआरपी के लिए चुनाव बना चुनौती
पटना : लोकसभा चुनाव में रंगरूट बूथ से दूर रहेंगे. पुलिस मुख्यालय इस तरह की तैयारी कर रहा है कि जिन पुलिस कर्मियों ने कभी चुनाव ड्यूटी नहीं की है उनको मतदान के दौरान बूथ की जगह अन्य स्थानों पर काम लिया जाये. पूर्व की शिकायतों को ध्यान में रखकर यह निर्णय लिया गया रहा है.
राजनीतिक दल अक्सर शिकायत करते हैं कि मतदान के दौरान लाइन लगवाने के दौरान या बूथ की सुरक्षा के नाम पर पुलिसकर्मियों ने सख्ती दिखाकर उनके वोटर को परेशान किया गया. इस तरह की शिकायतों से बचने को पुलिस मुख्यालय एक-एक बात और पूर्व की शिकायतों का ध्यान
रख कर कदम उठा रहा है. ताकि, इस बार कोई भी उसकी तरफ उंगली न उठा सके. एडीजी जीआरपी अमित कुमार ने बताया कि जीआरपी से कुछ बल चुनाव ड्यूटी में जा रहा है. रेल यात्रियों की सुरक्षा प्रभावित नहीं होने दी जायेगी. इसको लेकर रेलवे के आला अधिकारियों से बात की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version