पटना : प्रभात खबर का ऑटो शो कल से गांधी मैदान में, कार, बाइक के लेटेस्ट मॉडल से रू-ब-रू होंगे लोग

करा सकेंगे गाड़ियों की बुकिंग भी पटना : प्रभात खबर का तीन दिवसीय ऑटो शो 15 मार्च से गांधी मैदान में शुरू हो रहा है. इसमें कार और बाइक के लेटेस्ट मॉडल पेश किये जायेंगे. शो में पटनावासी कार और बाइक के लेटेस्ट कलेक्शन देख सकते हैं. ऑटो शो का विधिवत उद्घाटन 15 मार्च को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 14, 2019 9:57 AM
करा सकेंगे गाड़ियों की बुकिंग भी
पटना : प्रभात खबर का तीन दिवसीय ऑटो शो 15 मार्च से गांधी मैदान में शुरू हो रहा है. इसमें कार और बाइक के लेटेस्ट मॉडल पेश किये जायेंगे. शो में पटनावासी कार और बाइक के लेटेस्ट कलेक्शन देख सकते हैं.
ऑटो शो का विधिवत उद्घाटन 15 मार्च को दोपहर में होगा. इसमें कई नयी गाड़ियां प्रदर्शनी के लिए रखी जायेंगी. तीन दिवसीय ऑटो शो में हर दिन विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे. सुबह 11 बजे से रात के नौ बजे तक ऑटो शो का आनंद उठा सकते हैं. गाड़ियों की बुकिंग भी करा सकते हैं. साथ ही शो में विभिन्न बैंकों के स्टॉल भी होंगे, जहां फाइनेंस की सुविधा उपलब्ध होगी.
मार्च को शाम 5 बजे ऑटो शो में ब्रदर्सहुड राइडर्स स्क्वाड (बीआरएस ) के देश के जाने-माने राइडर्स द्वारा एक बाइक रैली का आयोजन किया गया है. बाइक रैली में पुरुष और महिला राइडर्स भाग लेंगी.
इन गाड़ियों पर होगी खास नजर तीन दिनों तक चलेगी प्रतियोगिता
तीन दिनों तक चलने वाले ऑटो शो में विभिन्न प्रतियोगिताएं होंगी. 15 मार्च को लाइव बैंड परफॉरमेंस 69 माइल द्वारा दिया जायेगा. 16 मार्च को डांस एवं गायन प्रतियोगिता, मेहंदी और पेंटिंग प्रतियोगिता, 17 मार्च को फैशन शो और गायन तथा डांस फिनाले होगा. लाइव बैंड परफॉर्मेंस 69 माइल की शुरुआत 2017 से हुई है. माइल के कलाकारों ने अपने बैंड से लोगों को काफी प्रभावित किया है. सांस्कृतिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए प्रतिभागी 14 मार्च तक प्रभात खबर कार्यालय, बोरिंग रोड में आकर नि: शुल्क रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. साथ ही rand.patna@prabhatkhabar.in पर पूरी जानकारी भेज कर अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं. रजिस्ट्रेशन का समय सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक होगा. अधिक जानकारी के लिए 9431832973 पर संपर्क कर सकते हैं.
शो के मुख्य प्रायोजक
सहयोगी प्रायोजक
महिंद्रा, बजाज, राॅयल एनफील्ड, टीवीएस ऊर्जा, कृष हुंडई, अलंकार मारुति, स्नेहा ऑटो, जीप, केटीएम, कावासाकी, प्रेमा होंडा ,कैपिटल सुजुकी, पाटलिपुत्र हीरो, आशियाना हुंडई, रिषव ऑटोमोबाइल, रेनॉल्ट, वॉक्सवैगन, प्रेमा फोर्ड, यश राज मोटर्स, दक्ष इंटरप्राइजेज, एडविक फोर्ड, बैंक ऑफ बड़ौदा, नेशनल इंश्योरेंस, यूनियन बैंक किरण ऑटोमोबाइल आदि शामिल हैं.

Next Article

Exit mobile version