औरंगाबाद : लेवी नहीं देने पर नक्सलियों ने फूंक दी दो जेसीबी मशीनें, सड़क निर्माण कंपनी के मुंशी और मजदूरों को पीटा

औरंगाबाद : जिले के मदनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत दक्षिणी इलाकों में सड़क निर्माण में लगी दो जेसीबी मशीनों को प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादी के हथियारबंद दस्ता ने जला दिया. घटना को अंजाम देने के बाद नक्सली भाकपा माओवादी जिंदाबाद, इंकलाब जिंदाबाद का नारा लगाते हुए पहाड़ की ओर चले गये. जानकारी के अनुसार, मदनपुर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 14, 2019 10:55 AM

औरंगाबाद : जिले के मदनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत दक्षिणी इलाकों में सड़क निर्माण में लगी दो जेसीबी मशीनों को प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादी के हथियारबंद दस्ता ने जला दिया. घटना को अंजाम देने के बाद नक्सली भाकपा माओवादी जिंदाबाद, इंकलाब जिंदाबाद का नारा लगाते हुए पहाड़ की ओर चले गये.

जानकारी के अनुसार, मदनपुर थाना क्षेत्र के नावाडीह से मुड़गड़ा गांव जानेवाली सड़क का निर्माण कार्य प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत कराया जा रहा था. सड़क निर्माण कंपनी मां लक्ष्मी नारायण कंस्ट्रक्शन से पहले लेवी की मांग की गयी थी. लेवी नहीं दिये जाने पर हथियारबंद नक्सली चिरैया गांव मध्य विद्यालय पहुंचे और जहां पर जेसीबी लगी हुई थी, उसमें से डीजल निकाल कर आग के हवाले कर दिया. वहीं, नक्सलियों ने घटनास्थल पर मौजूद मुंशी और मजदूरों की पिटाई भी की.

घटना की सूचना मिलते ही मदनपुर थाना के पुलिस एसपी अभियान राजेश कुमार सिंह के नेतृत्व में घटनास्थल पहुंचे और घटना का जांच की. इधर, एएसपी अभियान राजेश कुमार सिंह ने कहा है कि नक्सलियों के खिलाफ ऑपरेशन चलाया जा रहा है. घटना को अंजाम किसके द्वारा दिया गया है. इसका अभी तक पता नहीं चल पाया है. मामले की छानबीन की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version