पटना : अपराधी पर दायर नहीं किया चार्जशीट, आइओ हुआ सस्पेंड

पटना : जान पर खेल कर जिस अपराधी गोलू पंडित को एसडीपीओ और थानेदार ने पकड़ा था, उसके खिलाफ केस के आइओ ने चार्जशीट ही नहीं किया. इस लापरवाही का फायदा अपराधी को मिला. कोर्ट ने निर्धारित अवधि के भीतर चार्जशीट फाइल नहीं करने से गोलू पंडित को जमानत दे दी. गोलू पंडित कुख्यात जटहा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 15, 2019 8:07 AM
पटना : जान पर खेल कर जिस अपराधी गोलू पंडित को एसडीपीओ और थानेदार ने पकड़ा था, उसके खिलाफ केस के आइओ ने चार्जशीट ही नहीं किया. इस लापरवाही का फायदा अपराधी को मिला. कोर्ट ने निर्धारित अवधि के भीतर चार्जशीट फाइल नहीं करने से गोलू पंडित को जमानत दे दी.
गोलू पंडित कुख्यात जटहा गैंग का सक्रिय सदस्य है. इसको जमानत मिलते ही पुलिस के वरीय पदाधिकारियाें ने इस पूरे मामले का संज्ञान लिया है.
तत्काल पालीगंज के एसडीपीओ मनोज पांडेय से इस पूरे मामले की रिपोर्ट तलब की और गुरुवार की शाम रिपाेर्ट मिलते ही केस के आइओ प्रभुनाथ चौबे को एसएसपी गरिमा मलिक ने सस्पेंड कर दिया है. एसएसपी का कहना है कि इस तरह का लैप्स बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है.
गोलू पंडित से हुई थी मुठभेड़
दरअसल गोलू पंडित मसौढ़ी, पालीगंज इलाके में सक्रिय जटहा गैंग का सदस्य है. दिसंबर 2018 में दुल्हिन बाजार थाना क्षेत्र के लाल भदसरा के पास पुलिस ने गोलू पंडित को घेर लिया था. पुलिस को करीब आते देख गोलू पंडित ने पुलिस पार्टी पर फायरिंग कर दिया था.
काफी देर तक उसने गोली चलाया था, लेकिन एसडीपीओ पालीगंज मनोज पांडेय और दुल्हिन बाजार के तत्कालीन एसएचओ रंजीत कुमार की टीम ने गोलू पंडित को गिरफ्तार किया था. तभी से गोलू बेऊर जेल में बंद था. इस मामले की जांच आइओ प्रभुनाथ चौबे को दी गयी लेकिन उन्होंने कोर्ट में चार्जशीट नहीं किया.जांच हो रही है. आइओ को सस्पेंड कर दिया गया है.

Next Article

Exit mobile version