पटना :पुलिस कर्मियों की 30 मई तक छुट्टी रद्द
पटना : लोकसभा चुनाव, होली और रामनवमी को लेकर पुलिस कर्मियों की 14 मार्च से 30 मई तक छुट्टी रद्द कर दी गयी हैं. पुलिस मुख्यालय के इस आदेश की सूचना गुरुवार को सभी एसएसपी, एसपी, कमांडेंट सहित आला अधिकारियों को प्राप्त करा दी गयी. जिले के पुलिस अधीक्षक के छुट्टी जाने पर संबंधित रेंज […]
पटना : लोकसभा चुनाव, होली और रामनवमी को लेकर पुलिस कर्मियों की 14 मार्च से 30 मई तक छुट्टी रद्द कर दी गयी हैं. पुलिस मुख्यालय के इस आदेश की सूचना गुरुवार को सभी एसएसपी, एसपी, कमांडेंट सहित आला अधिकारियों को प्राप्त करा दी गयी. जिले के पुलिस अधीक्षक के छुट्टी जाने पर संबंधित रेंज के डीआइजी को उस जिले में कैंप करने के आदेश पहले ही दिये जा चुके हैं.
एडीजी मुख्यालय ने 17 जनवरी 19 को जोनल आइजी से लेकर एसडीपीओ स्तर के पुलिस पदाधिकारियों की छुट्टी रद् करने का आदेश दिया था. डीआइजी यदि एसएसपी या एसपी की छुट्टी स्वीकृत करते हैं तो उनको उस जिले में कैंप कर जिला पुलिस पर नियंत्रण रखेंगे. अब अत्यंत विशेष परिस्थिति में ही अवकाश स्वीकृत किया जाएंगे.