पटना : एसएसपी ने 200 अपराधियों पर सीसीए की कार्रवाई का प्रस्ताव डीएम को भेजा

पटना : लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पटना पुलिस ने अपराधियों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. लगातार सीसीए के लिए अपराधियों के नाम का प्रस्ताव भेजा जा रहा है. एसएसपी गरिमा मलिक ने बताया कि अब तक 200 से अधिक अपराधियों के प्रस्ताव भेज जिलाधिकारी को भेजे गये हैं. इस संबंध में इंस्पेक्टर, डीएसपी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 15, 2019 8:17 AM
पटना : लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पटना पुलिस ने अपराधियों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. लगातार सीसीए के लिए अपराधियों के नाम का प्रस्ताव भेजा जा रहा है. एसएसपी गरिमा मलिक ने बताया कि अब तक 200 से अधिक अपराधियों के प्रस्ताव भेज जिलाधिकारी को भेजे गये हैं. इस संबंध में इंस्पेक्टर, डीएसपी भी काम कर रहे हैं. वहीं, डीएम कुमार रवि बुधवार तक 40 लोगों को सीसीए के तहत नोटिस भेजवा चुके हैं. अभी औरइसमें कार्रवाई होनी है.
साइट पर है पुलिस की नजर
इस चुनाव में पुलिस भी नयी तकनीकी के साथ काम कर रही है. व्हाट्सएप, कुछ एप का भी इस्तेमाल किया जा रहा है. सोशल साइट पर भी नजर रखी जा रही है. जिलों में मौजूद साइबर सेल से संबंधित यूनिट इस पर नजर बनाये हुए हैं.
चुनाव में किसी प्रकार की अफवाह सोशल साइट पर फैलाना महंगा पड़ सकता है. इसकी मॉनीटरिंग तेजी से की जा रही है. किसी भी वीडियो को वायरल करने से पहले उसकी सत्यता की जांच करना ही उचित होगा. एसएसपी गरिमा मलिक का कहना है कि इंस्पेक्टर से लेकर अन्य पुलिस पदाधिकारियों को भी नयी तकनीक से जुड़ी जांच-पड़ताल के लिए ट्रेनिग दी गयी है. एप के माध्यम से वीडियो की जांच के लिए भी ट्रेनिंग दी गयी है.

Next Article

Exit mobile version