मोकामा : स्कूल में बाउंड्री नहीं, मिड डे मील के बाद चले जाते हैं बच्चे
मध्य विद्यालय सह संकुल संसाधन केंद्र, शहरी, घोसवरी में पढ़ाई की स्थिति नहीं है बेहतर, बच्चे होते हैं परेशान मोकामा : मध्य विद्यालय सह संकुल संसाधन केंद्र, शहरी (घोसवरी प्रखंड) में छात्रों की संख्या घट रही है, जबकि विद्यालय घनी आबादी के बीच स्थित है. गुरुवार की दोपहर डेढ़ बजे प्रभात खबर की टीम इस […]
मध्य विद्यालय सह संकुल संसाधन केंद्र, शहरी, घोसवरी में पढ़ाई की स्थिति नहीं है बेहतर, बच्चे होते हैं परेशान
मोकामा : मध्य विद्यालय सह संकुल संसाधन केंद्र, शहरी (घोसवरी प्रखंड) में छात्रों की संख्या घट रही है, जबकि विद्यालय घनी आबादी के बीच स्थित है. गुरुवार की दोपहर डेढ़ बजे प्रभात खबर की टीम इस विद्यालय में पहुंची तो चार शिक्षक और तकरीबन 100 छात्र मौजूद थे, जबकि हाजिरी 238 छात्रों की बनी थी.
विद्यायल में मौजूद शिक्षकों में वीके सिंह, राजीव प्रसाद, विजय कुमार और अशोक कुमार शामिल थे. इन शिक्षकों का कहना था कि बाउंड्री नहीं होने को लेकर अधिकतर बच्चे मध्याह्न भोजन के बाद के बाद घर भाग जाते हैं. इसकी शिकायत परिजनों से कई बार की गयी है. अमुमन 200 छात्र प्रतिदिन विद्यालय आते हैं. इस विद्यालय में 10 शिक्षक कार्यरत हैं , जबकि नामांकित बच्चों की संख्या 375 है.
छह शिक्षक स्कूल आये थे. थोड़ी देर बाद दो शिक्षक स्कूल से चले गये. छठी कक्षा में महज छह बच्चे उपस्थित हुए हैं.
रॉबिन कुमार, वर्ग छह
पांचवी वर्ग में 15 सहपाठी आज उपस्थित हुए थे. कई छात्र अपने माता-पिता के साथ टाल क्षेत्र चले गये हैं.
प्रीति कुमारी, वर्ग पांच
शौचालय तो है, लेकिन पानी की व्यवस्था नहीं होने पर काफी परेशानी होती है. दरवाजे भी शरारती तत्वों ने तोड़ दिया है.
नेहा कुमारी, वर्ग पांच
दस में चार-पांच शिक्षक ही रहते हैं स्कूल में