Loading election data...

बिहार में स्वास्थ्य विभाग में 12,621 पदों पर होगी और बहाली : मंगल पांडेय

पटना : स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि सरकार सरकारी अस्पतालों में रिक्त डॉक्टर, नर्स और अन्य कर्मियों के पदों पर लगातार नियुक्तियां की जा रही है. उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत इसी महीने में सामान्य चिकित्सकों के 221, विशेषज्ञ चिकित्सकों के 400, जीएनएम के 4000 एवं एएनएम पद की 8000 यानी कुल 12,621 पदों के लिए विज्ञापन निकलने वाला है. नयी नियुक्तियों को होने से मरीजों को और बेहतर सेवाएं मिलेगी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 3, 2020 8:45 PM

पटना : स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि सरकार सरकारी अस्पतालों में रिक्त डॉक्टर, नर्स और अन्य कर्मियों के पदों पर लगातार नियुक्तियां की जा रही है. उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत इसी महीने में सामान्य चिकित्सकों के 221, विशेषज्ञ चिकित्सकों के 400, जीएनएम के 4000 एवं एएनएम पद की 8000 यानी कुल 12,621 पदों के लिए विज्ञापन निकलने वाला है. नयी नियुक्तियों को होने से मरीजों को और बेहतर सेवाएं मिलेगी.

स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि बिहार में तीन साल में स्वास्थ्य विभाग में 21 हजार 530 नियुक्तियां विभिन्न कोटि में हुई है. इसके साथ ही चार हजार चिकित्सकों की नियुक्ति इसी माह होने वाली है. उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग में सकारात्मक परिवर्तन प्रतिपक्ष के नेता को दिखाई नहीं देता है, तो प्रतिपक्ष के नेता को नियुक्तियों से जुड़े आंकड़ों को जानना चाहिए.

उन्होंने कहा कि एनडीए सरकार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी के नेतृत्व में जो काम हुआ है उसका यह ट्रेलर है. स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि तीन वर्षों में 11 नये मेडिकल कॉलेज तथा एक डेंटल कॉलेज के निर्माण की प्रक्रियाएं सरकार ने पूरी की है. इनमें चार मेडिकल कॉलेज और एक डेंटल कॉलेज के निर्माण का कार्य चल रहा है. दो मेडिकल कॉलेज का शिलान्यास अगले कुछ दिनों में होगा. चार मेडिकल कॉलेज के लिए टेंडर जारी किया गया है.

उन्होंने बताया कि पिछले तीन वर्षों में सामान्य चिकित्सकों के 535, विशेषज्ञ चिकित्सकों के 1465, दंत चिकित्सकों के 543, पीजी डिप्लोमा (सत्र-2019-20) के 48, जूनियर रेजिडेंटों के 1094, सीनियर रेजिडेंटों के 1393, सीनियर रेजिडेंट (पीजी बॉण्ड) (सत्र-2016-19 एवं 2017-20) के 603, सहायक प्राध्यापकों के 1178, सह प्राध्यापक एवं प्राध्यापक के 245 पद शामिल हैं.

7104 चिकित्सकों की नियुक्ति राज्य के विभिन्न मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल एवं जिलों के विभिन्न अस्पतालों के लिए की गयी है. इसके अतिरिक्त एनएनएम के 6316, जीएनएम के 6501, एक्स-रे टेकनिशियन के 171, इसीजी टेकनिशियन के नौ, ओटी सहायकों के 181 तथा अन्य 1248 नियुक्तियों को मिला कर कुल 21,530 नियुक्तियां की गयी हैं.

Next Article

Exit mobile version