सीबीएसइ : आठ घंटे में 25 कॉपियां ही जांचेंगे शिक्षक
कॉपियों के मूल्यांकन में सुधार को लेकर जारी की गाइडलाइन पटना : सीबीएसइ के 10वीं व 12वीं की कॉपियों के मूल्यांकन में सुधार को लेकर बोर्ड के द्वारा गाइड लाइन जारी की गयी है. इसमें मूल्यांकन में सुधार और उसे अधिक बेहतर करने के लिए शिक्षकों को आठ घंटे में सिर्फ 25 कॉपियां जांचने का […]
कॉपियों के मूल्यांकन में सुधार को लेकर जारी की गाइडलाइन
पटना : सीबीएसइ के 10वीं व 12वीं की कॉपियों के मूल्यांकन में सुधार को लेकर बोर्ड के द्वारा गाइड लाइन जारी की गयी है. इसमें मूल्यांकन में सुधार और उसे अधिक बेहतर करने के लिए शिक्षकों को आठ घंटे में सिर्फ 25 कॉपियां जांचने का निर्देश दिया गया है. इसके पीछे सीबीएसइ का उद्देश्य है कि शिक्षक ठीक प्रकार से देख समझ कर मूल्यांकन करें. मूल्यांकन में अगर वे अधिक समय देंगे तो कॉपियां अधिक बेहतर चेक हो पायेगी.
योग्य शिक्षक नहीं तो रिजल्ट नहीं : सीबीएसइ ने स्पष्ट किया है कि मूल्यांकन के लिए स्कूलों को योग्य शिक्षकों को भेजना होगा. अगर वे योग्य नहीं होंगे और कॉपी जांच के भेजे गये तो उनके ऊपर तो कार्रवाई होगी ही. साथ ही स्कूल का रिजल्ट रोक दिया जायेगा.