Lok Sabha Election 2019 : भाजपा के शत्रु ने दिये पार्टी छोड़ने के संकेत, कहा- मोहब्बत करनेवाले कम ना होंगें, तेरी महफिल में…

पटना : भाजपा के बागी सांसद व बॉलीवुड अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा ने शुक्रवार को ट्वीट कर पार्टी छोड़ने के संकेत दिये हैं. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नाम लिये बिना ‘सर’ के संबोधन से ट्वीट कर कहा है कि अब मैं आपके साथ नहीं रह सकता. जानकारी के मुताबिक, भाजपा के बागी सांसद व बॉलीवुड […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 15, 2019 12:32 PM

पटना : भाजपा के बागी सांसद व बॉलीवुड अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा ने शुक्रवार को ट्वीट कर पार्टी छोड़ने के संकेत दिये हैं. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नाम लिये बिना ‘सर’ के संबोधन से ट्वीट कर कहा है कि अब मैं आपके साथ नहीं रह सकता.

जानकारी के मुताबिक, भाजपा के बागी सांसद व बॉलीवुड अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नाम लिये बिना ‘सर’ के संबोधन से ट्वीट किया है. उन्होंने कहा है कि राष्ट्र आपका सम्मान करता है. साथ ही उन्होंने नेतृत्व में विश्वसनीयता और विश्वास के घटक का अभाव बताया है. उन्होंने कहा है कि नेतृत्व जो कह रहा है, क्या वह कर रहा है? क्या लोग उस पर विश्वास कर रहे हैं? शायद नहीं. यह सब बहुत कम लगता है. इसके लिए बहुत देर हो गयी है. अतीत में किये गये वादे पूरे होने अभी शेष हैं. उम्मीद, कामना और प्रार्थना के साथ कहा है कि अब मैं आपके साथ नहीं रह सकता. अंत में उन्होंने कहा है कि ‘मोहब्बत करनेवाले कम ना होंगें, (शायद) तेरी महफिल में लेकिन हम ना होंगें.’

Next Article

Exit mobile version