डकैती मामले में पुलिस चालक समेत चार पकड़ाये
पटना : रामकृष्णा नगर व कंकड़बाग में हुए ताबड़तोड़ डकैती के मामले में पुलिस को सफलता मिल गयी है और घटना को अंजाम देने वाले चार अपराधियों को पकड़ लिया गया है. इसके साथ ही गिरोह के अन्य सदस्यों के साथ ही लूटे गये माल की बरामदगी को लेकर पुलिस पटना के साथ ही सटे […]
पटना : रामकृष्णा नगर व कंकड़बाग में हुए ताबड़तोड़ डकैती के मामले में पुलिस को सफलता मिल गयी है और घटना को अंजाम देने वाले चार अपराधियों को पकड़ लिया गया है. इसके साथ ही गिरोह के अन्य सदस्यों के साथ ही लूटे गये माल की बरामदगी को लेकर पुलिस पटना के साथ ही सटे जिलों मसलन वैशाली व नालंदा में छापेमारी कर रही है.
पुलिस फिलहाल इस गिरोह के सदस्यों के नामों का खुलासा नहीं कर रही है. लेकिन यह तय है कि जल्द ही इस मामले का खुलासा कर दिया जायेगा. खास बात यह है कि एसआइटी टीम में शामिल पदाधिकारियों से उनका सरकारी मोबाइल नंबर ले लिया गया है और प्रभार देकर काम चलाया जा रहा है.
कंकड़बाग के थानाध्यक्ष अशोक कुमार व जक्कनपुर के थानाध्यक्ष रघुनाथ प्रसाद को छापेमारी में लगाया गया है और दाेनों ही थानों का काम प्रभारी थानाध्यक्ष से चलाया जा रहा है. सिटी एसपी पूर्वी राजेंद्र कुमार भील ने बताया कि छापेमारी चल रही है. जल्द ही मामले का खुलासा कर दिया जायेगा.
सूत्रों के अनुसार डकैती मामले में पटना पुलिस की टीम ने नालंदा में छापेमारी कर अजीत नाम के व्यक्ति को पकड़ा है और उसके साथ ही अजीत के साला व पुलिस विभाग में चालक संजीत को पकड़ लिया. हालांकि पुलिस इन लोगों की गिरफ्तारी से फिलहाल इन्कार कर रही है.