अब पांच मानकों पर होगी हॉलमार्किंग

पटना : सोने के गहनों की शुद्धता की हॉलमार्किंग अब पांच मानकों पर होगी. वर्तमान में 14, 18 और 22 कैरेट पर हॉलमार्किंग का प्रावधान है, लेकिन अब इसमें दो अन्य मानकों 20 और 24 कैरेट को भी शामिल किया जायेगा. भारतीय मानक ब्यूरो के अाधिकारिक सूत्रों के अनुसार 20-24 कैरेट के सोने के गहनों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 16, 2019 5:15 AM

पटना : सोने के गहनों की शुद्धता की हॉलमार्किंग अब पांच मानकों पर होगी. वर्तमान में 14, 18 और 22 कैरेट पर हॉलमार्किंग का प्रावधान है, लेकिन अब इसमें दो अन्य मानकों 20 और 24 कैरेट को भी शामिल किया जायेगा. भारतीय मानक ब्यूरो के अाधिकारिक सूत्रों के अनुसार 20-24 कैरेट के सोने के गहनों को हॉलमार्किंग में शामिल किये जाने का ड्राफ्ट ऑर्डर उपभोक्ता मंत्रालय ने जारी किया है. शीघ्र ही इस संबंध में अधिसूचना जारी की जायेगी.

व्यवसायियों से मांगी जायेगी दावा-आपत्ति : अधिकारियों के मुताबिक गहनों की हॉलमार्किंग की अनिवार्यता को लेकर भी प्रयास हो रहे हैं. इससे संबंधित ड्राफ्ट जल्द ही प्रकाशित कर स्वर्ण व्यवसायियों से दावा-आपत्ति मांगी जायेगी. वहीं, 20 और 24 कैरेट के सोने के गहने को हॉलमार्किंग की श्रेणी में रखे जाने पर सर्राफा कारोबारियों ने स्वागत किया है.
कारोबारियों के अनुसार 22 कैरेट के गहने में यह वजन में हल्के होने के साथ बिक्री में अधिक है. इस मामले में पटना स्थित भारतीय मानक ब्यूरो के प्रमुख एमके प्रमाणिक ने बताया कि जब तक नोटिफिकेशन जारी नहीं हो जाता है. तब तक इस संबंध में कुछ नहीं कहा जा सकता है.
आने वाले दिनों में ग्राहक अपने बजट के अनुसार सोने के शुद्ध गहने खरीद सकेंगे. हालांकि बिहार में 18 और 22 कैरेट का ही अधिक प्रचलन है. जबकि कुछ राज्यों में 20 और 23 कैरेट का चलन है. नये प्रावधान से उपभोक्ताओं को राहत मिलेगी. साथ ही कारोबारियों को नये ग्राहक भी मिलेंगे.
विनोद कुमार, अध्यक्ष, पाटलिपुत्र सर्राफा संघ

Next Article

Exit mobile version