Loading election data...

विधानसभा सदस्य संजय कुमार का निधन, विधानसभा अध्यक्ष ने दी श्रद्धांजलि

पटना : बिहार विधानसभा के सदस्य संजय कुमार (49 साल) के निधन पर विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी ने शोक व्यक्त किया है. संजय कुमार जदयू के टिकट पर हाजीपुर जिले के राजापाकर सुरक्षित निर्वाचन क्षेत्र से 2010-2015 तक बिहार विधानसभा के सदस्य रहे थे. उनका पार्थिव शरीर शुक्रवार को 11:45 बजे पूर्वाह्न बिहार विधानसभा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 16, 2019 5:35 AM
पटना : बिहार विधानसभा के सदस्य संजय कुमार (49 साल) के निधन पर विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी ने शोक व्यक्त किया है. संजय कुमार जदयू के टिकट पर हाजीपुर जिले के राजापाकर सुरक्षित निर्वाचन क्षेत्र से 2010-2015 तक बिहार विधानसभा के सदस्य रहे थे.
उनका पार्थिव शरीर शुक्रवार को 11:45 बजे पूर्वाह्न बिहार विधानसभा परिसर लाया गया. वहां विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी ने माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी.
साथ ही बिहार विस के सदस्य ललन पासवान, शत्रुघ्न तिवारी व कुमारी मंजू वर्मा सहित बिहार विधानसभा के निदेशक भूषण कुमार झा के साथ–साथ सभा सचिवालय के पदाधिकारियों व कर्मचारियों ने स्व कुमार के पार्थिव शरीर पर माल्यार्पण किया.
वहीं,: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय ने पूर्व विधायक संजय कुमार के निधन पर शोक संवेदना प्रकट की है. उन्होंने कहा कि है कि संजय जी सामाजिक-राजनीतिक तौर पर सक्रिय थे और उनका आकस्मिक निधन दुखद है.
सीएम ने जतायी शोक-संवेदना
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पूर्व विधायक संजय कुमार के असामायिक निधन पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है. संजय कुमार पूर्व मुख्यमंत्री स्व रामसुंदर दास के पुत्र थे.
मुख्यमंत्री ने अपने शोक संदेश में कहा है कि स्व संजय कुमार राजनेता और समाजसेवी थे. वे राजापाकड़ से पूर्व विधानसभा के सदस्य भी रह चुके हैं. उनके निधन से राजनीतिक व सामाजिक क्षेत्रों में अपूरणीय क्षति हुई है.
राजद नेताओं ने जताया शोक
पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव, विधायक तेजप्रताप यादव व सांसद मीसा भारती ने पूर्व विधायक व पूर्व मुख्यमंत्री रामसुंदर दास के पुत्र संजय कुमार के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है.
इन नेताओं ने शोक संदेश मे कहा कि वे एक जुझारू संवेदनशील सामाजिक एवम राजनीतिक कार्यकर्ता थे. वहीं, पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी ने भी गहरी संवेदना व्यक्त की है. रालोसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष विधायक ललन पासवान, प्रदेश अध्यक्ष विधायक सुधांशु शेखर, व डॉ रजनीश रंजन ने भी शोक जताया है.

Next Article

Exit mobile version