पटना : लोकसभा चुनाव को लेकर राजद फेज वाइज अपने उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर सकता है. शुक्रवार को नयी दिल्ली में राजद और कांग्रेस के कई नेताओं की बैठक हुई. बताया जा रहा है कि महागठबंधन में शामिल सभी दलों में सीट शेयरिंग को लेकर आपसी सहमति बन चुकी है.
Advertisement
राजद फेज वाइज कर सकता है अपने उम्मीदवारों का एलान
पटना : लोकसभा चुनाव को लेकर राजद फेज वाइज अपने उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर सकता है. शुक्रवार को नयी दिल्ली में राजद और कांग्रेस के कई नेताओं की बैठक हुई. बताया जा रहा है कि महागठबंधन में शामिल सभी दलों में सीट शेयरिंग को लेकर आपसी सहमति बन चुकी है. होली के पहले […]
होली के पहले इसकी घोषणा हो जायेगी. सूत्रों के अनुसार एक-दो दिनों में महागठबंधन इस बात का औपचारिक एलान कर देगा कि कौन सा दल कितनी सीट पर और कहां से चुनाव लड़ेगा.
भरोसेमंद सूत्रों के अनुसार राजद चरणवार अपने उम्मीदवारों के नाम की घोषणा करेगा. एक खास रणनीति के तहत ऐसा किया जा रहा है. चर्चा है कि एनडीए के उम्मीदवार के नाम के बाद ही अपने उम्मीदवार के नाम का पत्ता राजद खोलेगा. तेजस्वी यादव अभी दिल्ली में ही जमे हुए है. राजद के कई टिकटार्थी भी दिल्ली में डेरा जमाये हुए है.
पार्टी तैयार कर रही स्टार प्रचारकों की सूची
राजद अपने स्टार प्रचारकों की सूची तैयार कर रही है. लेकिन, पार्टी को अपने सुप्रीमो लालू प्रसाद की कमी खल रही है. वे पार्टी के सबसे बड़े स्टार प्रसारक थे. लालू प्रसाद इस बार स्टार प्रचारकों की सूची में तो शामिल नहीं रहेंगे, लेकिन सूची पर मुहर अवश्य लगायेंगे. चालीस लोगों की सूची बननी है.
सूची में राबड़ी देवी, तेजस्वी यादव, तेजप्रताप, मीसा भारती. रघुवंश प्रसाद सिंह, जगदानंद सिंह, अब्दुल वारी सिद्दीकी, जयप्रकाश यादव, बुलो मंडल, सरफराज, आलोक मेहता, कांति सिंह, मंगनीलाल मंडल, तनवीर हसन, शिवानंद तिवारी, भाई वीरेंद्र, अनीता देवी, मनोज झा, भोला यादव, एमए फातमी, शिवचंद्र राम होंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement