सुशील मोदी को ट्वीट, कहा- हां, मैं भी एक चौकीदार हूं
पटना: बिहार के उपमुख्यमंत्री एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता ने आज ट्वीट कर कहा है कि राजनीति को जमीन-जायदाद हथियाने का जरिया बनाने वालों के खिलाफ खड़ा हूं, अदालत और सड़क से सदन तक लड़ा हूं. जनता के पैसों की लूट रोकने के लिए रात-दिन जगा हूं. देश और बिहार के विकास में लगे लोगों […]
पटना: बिहार के उपमुख्यमंत्री एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता ने आज ट्वीट कर कहा है कि राजनीति को जमीन-जायदाद हथियाने का जरिया बनाने वालों के खिलाफ खड़ा हूं, अदालत और सड़क से सदन तक लड़ा हूं. जनता के पैसों की लूट रोकने के लिए रात-दिन जगा हूं. देश और बिहार के विकास में लगे लोगों के साथ हूं. हां, मैं भी एक चौकीदार हूं.
अपने एक अन्य ट्वीट में सुशील मोदी ने लिखा है, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने बेनामी संपत्ति जब्त करने के लिए सख्त कानून बनवाया, पिछड़ा वर्ग आयोग को संवैधानिक दर्जा दिलाया, ऊंची जाति के गरीबों को 10 फीसद रिजर्वेशन दिया और दलित उत्पीड़न निवारक कानून को हल्का नहीं होने दिया. इससे जिनकी छाती फट रही है, वे इन ऐतिहासिक कदमों को संविधान से खिलवाड़ बता रहे हैं.