लोकसभा चुनाव 2019 : बिहार को 53 कंपनी बल मिले, सीआरपीएफ-एसएसबी ने बॉर्डर एरिया में अतिरिक्त फोर्स लगाया
लोकसभा चुनाव को लेकर केंद्रीय बलों ने अतिरिक्त सतर्कता बरतना शुरू कर दिया है. सीआरपीएफ की ओर से नक्सल इलाकों में वोटरों का भय दूर करने को लेकर नियमित फ्लैग मार्च किया जा रहा है. बिहार-झारखंड की सीमा वाले गांवों में विशेष निगाह रखी जा रही है. नक्सलियों के साथ जमुई-गिरीडीह जिले की सीमा में […]
लोकसभा चुनाव को लेकर केंद्रीय बलों ने अतिरिक्त सतर्कता बरतना शुरू कर दिया है. सीआरपीएफ की ओर से नक्सल इलाकों में वोटरों का भय दूर करने को लेकर नियमित फ्लैग मार्च किया जा रहा है. बिहार-झारखंड की सीमा वाले गांवों में विशेष निगाह रखी जा रही है. नक्सलियों के साथ जमुई-गिरीडीह जिले की सीमा में मुठभेड़ के बाद सीआरपीएफ की पूरी बटालियन जंगली इलाकों में सर्च ऑपरेशन भी चला रही है.
सुरक्षा बलों को आशंका है कि नक्सलवादी नवादा की सीमा में आकर कोई घटना को अंजाम दे सकते हैं. चुनाव को लेकर नक्सली क्षेत्र में केंद्रीय बल का पहुंचना शुरू हो गया है. शनिवार की देर शाम तक बिहार में 53 कंपनी बल मिल गया था.
इसमें से नवादा में तीन कंपनी से अधिक केंद्रीय बल तैनात किया जा रहा है. गोविदपुर, सिरदला, रजौली क्षेत्र में जवानों ने गश्त भी की. वहीं एसएसबी ने नेपाल सीमा से सटे इलाकों और अंतरराष्ट्रीय सीमा द्वार पर रुटीन चेकिंग बढ़ा दी है. अधिकारियों का आकस्मिक निरीक्षण भी बढ़ गया है.
एसएसबी ने बगहा व वाल्मीकि नगर क्षेत्र में अपनी खुफिया टीम के सदस्यों की संख्या बढ़ा दी है. नेपाल में स्थित वाल्मीकि मंदिर जाने और वहां से आने वालों पर भी निगाह रखी जा रही है. खुफिया एजेंसी नेपाल सीमा के रास्ते भारत विरोधी तत्वों के प्रवेश की आशंका पहले ही जता चुकी हैं.