चोरी का आरोप लगाकर किशोर को पीटा, कपड़ा उतार मोहल्ले में छोड़ा

एक आरोपित पुलिस हिरासत में मसौढ़ी : थाना के बरनी रोड स्थित मोहल्ले में शनिवार की शाम 13 वर्षीय किशोर पर चोरी का आरोप लगा मोहल्ले के ही मदन मोहन लाल व उसके पुत्र बिट्टू कुमार ने लाठी व लोहे के रॉड से न केवल पीटा, बल्कि पूरा कपड़ा उतार कर मोहल्ले में छोड़ दिया. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 17, 2019 8:49 AM
एक आरोपित पुलिस हिरासत में
मसौढ़ी : थाना के बरनी रोड स्थित मोहल्ले में शनिवार की शाम 13 वर्षीय किशोर पर चोरी का आरोप लगा मोहल्ले के ही मदन मोहन लाल व उसके पुत्र बिट्टू कुमार ने लाठी व लोहे के रॉड से न केवल पीटा, बल्कि पूरा कपड़ा उतार कर मोहल्ले में छोड़ दिया.
आसपास के लोगों ने किशोर को कपड़ा देकर निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया. जख्मी किशोर कुंदन कुमार की मां विधवा संगीता देवी ने बरनी रोड के मदन मोहन लाल व उसके पुत्र बिट्टू के खिलाफ मसौढ़ी थाना में नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है. इधर, खबर लिखे जाने तक पुलिस ने आरोपित मदन मोहन लाल को हिरासत में ले लिया था. जहानाबाद रोड के कृष्णापुरी मोहल्ला निवासी स्व बच्चू प्रसाद का पुत्र कुंदन कुमार शनिवार की शाम घर से खेलने के लिए बरनी रोड मोहल्ला गया था.
आरोप है कि इसी बीच आरोपित मदन मोहन लाल और उसके पुत्र बिट्टू ने उसे पकड़ लिया और उस पर घर में घुसकर छड़, सीमेंट, चूड़ी व खिड़की चोरी करने का आरोप लगा पिटाई करने लगा. इस मामले में पुलिस ने बताया कि इस मामले में आरोपित मदन मोहन लाल को गिरफ्तार कर लिया गया है. साथ ही उसके पुत्र की गिरफ्तारी के लिए पुलिस कई ठिकानों पर छापेमारी कर रही है.

Next Article

Exit mobile version