10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मसौढ़ी : ट्रक व ट्रैक्टर के गुल्ले टूटने से मसौढ़ी पांच घंटे जाम

मसौढ़ी : तारेगना रेलवे गुमटी के पास शनिवार को लगातार दो वाहनों के गुल्ले टूट जाने से दिन भर जाम लगा रहा. इस दौरान रेलवे गुमटी से लेकर स्टेशन रोड, मेन रोड व बरनी रोड के साथ जहानाबाद रोड में भी सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गयी. जाम छुड़ाने में पुलिसकर्मियों […]

मसौढ़ी : तारेगना रेलवे गुमटी के पास शनिवार को लगातार दो वाहनों के गुल्ले टूट जाने से दिन भर जाम लगा रहा. इस दौरान रेलवे गुमटी से लेकर स्टेशन रोड, मेन रोड व बरनी रोड के साथ जहानाबाद रोड में भी सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गयी. जाम छुड़ाने में पुलिसकर्मियों के पसीने छूट गये.
हालांकि, दोपहर बाद तारेगना रेलवे गुमटी से पश्चिम गुल्ला टूटे ट्रक को किसी तरह ठीक कर वहां से हटा लिया गया, लेकिन रेलवे गुमटी के पूरब ट्रैक्टर को खबर लिखे जाने तक हटाया नहीं जा सका था. इस कारण नगर में करीब पांच घंटे तक भीषण जाम लगा रहा. जाम में अन्य वाहनों के साथ स्कूली बसें भी काफी देर तक फंसी रहीं, जिससे स्कूली बच्चों को खासी परेशानी उठानी पड़ी.
शनिवार की सुबह तारेगना रेलवे गुमटी के पूरब व पश्चिम सड़क पर ट्रक व ट्रैक्टर के गुल्ले टूट गये थे. इस कारण गुमटी से लेकर पूरे बाजार में भीषण जाम लग गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें