पटना : 20 मार्च तक होगा इंटर की कॉपियों का मूल्यांकन
पटना : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने इंटर परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन कार्य की तिथि को 20 मार्च तक विस्तारित कर दिया है. बोर्ड ने सभी क्षेत्रीय शिक्षा उपनिदेशक, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी(माध्यमिक), मूल्यांकन केंद्र निदेश (इंटर) को पत्र लिखकर कहा है कि इसके बाद केंद्रों पर मूल्यांकन कार्य नहीं होगा. […]
पटना : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने इंटर परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन कार्य की तिथि को 20 मार्च तक विस्तारित कर दिया है. बोर्ड ने सभी क्षेत्रीय शिक्षा उपनिदेशक, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी(माध्यमिक), मूल्यांकन केंद्र निदेश (इंटर) को पत्र लिखकर कहा है कि इसके बाद केंद्रों पर मूल्यांकन कार्य नहीं होगा.
किसी मूल्यांकन केंद्र पर 20 मार्च के बाद किसी विषय की अमूल्यांकित कॉपियां शेष बच जाती हैं, तो समिति के विशेष दूत के माध्यम से 22 मार्च तक उसे बोर्ड कार्यालय में मंगा लिया जायेगा. उसका किसी शिक्षण संस्थान या मूल्यांकन केंद्र में अलग से मूल्यांकन कराया जायेगा. लेकिन ऐसे मामले में गहन समीक्षा की जायेगी. जिसकी लापरवाही होगी उनके विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी.