पटना : जनसंपर्क अभियान में जुटी भाजपा
बायोडाटा जमा कराने वालों को घर-घर संपर्क का टास्क पटना : भाजपा ने लोकसभा चुनाव की तैयारी को अंतिम रूप देते हुए जनसंपर्क अभियान शुरू किया है. जिन लोगों ने पार्टी के भीतर उम्मीदवारी के लिए अपना बायोडाटा जमा किया है, उन्हें भी चुनाव में पार्टी के प्रति अपनी निषठा दिखाते हुए अधिक-से-अधिक संख्या में […]
बायोडाटा जमा कराने वालों को घर-घर संपर्क का टास्क
पटना : भाजपा ने लोकसभा चुनाव की तैयारी को अंतिम रूप देते हुए जनसंपर्क अभियान शुरू किया है. जिन लोगों ने पार्टी के भीतर उम्मीदवारी के लिए अपना बायोडाटा जमा किया है, उन्हें भी चुनाव में पार्टी के प्रति अपनी निषठा दिखाते हुए अधिक-से-अधिक संख्या में लोगों को वोट देने के लिए प्रेरित करने को कहा जा रहा है.
सभी बायोडाटा देने वालों को तो टिकट नहीं मिल पाया. लेकिन, उन्हें चुनाव में आम लोगों को भाजपा के प्रति प्रेरित करने और वोट में तब्दील कराने में अहम रोल अदा करने की जिम्मेदारी सौंपी गयी है.
भाजपा के सक्रिय और नियमित कार्यकर्ताओं को 50 या 100 तक ऐसे लोगों की सूची तैयार करने को कहा गया है, जिन्हे वो जानते हैं. इस सूची को पार्टी मुख्यालय में जमा करना है. इस सूची में शामिल सभी लोग 10 से 20 की अलग सूची तैयार करेंगे. इसके बाद उनसे जुड़े लोग फिर अपने नीचे लोगों को जोड़ते हुए एक लंबी चेन तैयार करेंगे.
लोगों की यह शृंखला भाजपा को वोट देने के लिए हर तरह से मोटिवेट करेंगे. प्रत्येक बूथ तक लोगों को चुनाव के दौरान भाजपा के पक्ष में हर तरह से वोटकरने को तैयार किया जायेगा. इस चेन में शामिल लोग एक दूसरे को सरकार की जन कल्याणकारी योजना की जानकारी देंगे और उन्हे फिर एक बार मोदी सरकार के नारे के तहत पार्टी के पक्ष में वोट करने को पूरी तरह से तैयार करेंगे.