पटना : हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने कहा कि एनडीए में घमासान के कारण देर से सीट की घोषणा हुयी. अभी भी पेंच चल रहा है. घमासान की वजह से केवल सीट की घोषणा की गयी है. उम्मीदवार का नाम घोषित नहीं हुआ है. एनडीए में इस बात का भय है कि नाम घोषित होते ही घमासान मचेगा.
मांझी ने कहा कि सत्ता पक्ष की स्ट्रेची को देख कर ही विपक्ष रणनीति तय करता है. उसके उम्मीदवार को देख कर ही काट के रूप में महागठबंधन अपना उम्मीदवार उतारेगा. महागठबंधन भी सोमवार को सीटों की घोषणा करेगा. वहीं पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता धीरेंद्र कुमार मुन्ना ने कहा कि भाजपा ने गया व भागलपुर जैसे परंपरागत सीटों को ज द यू के हवाले कर नीतीश कुमार के आगे घुटने टेक दिया.भाजपा का मुसलिम प्रेम उजागर हो गया.