पटना : भाजपा प्रत्याशियों की आज हो सकती है घोषणा, महागठबंधन में सीटों का एलान कल

पटना : भाजपा बिहार में अपने कोटे की 17 सीटों के लिए सोमवार को उम्मीदवारों की सूची जारी कर सकती है. पार्टी की सोमवार को दिल्ली में चुनाव समिति की बैठक होने वाली है, जिसके बाद उम्मीदवारों की सूची जारी किये जाने की संभावना है. शनिवार की देर रात पार्टी की हुई बैठक में अधिकतर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 18, 2019 6:48 AM
पटना : भाजपा बिहार में अपने कोटे की 17 सीटों के लिए सोमवार को उम्मीदवारों की सूची जारी कर सकती है. पार्टी की सोमवार को दिल्ली में चुनाव समिति की बैठक होने वाली है, जिसके बाद उम्मीदवारों की सूची जारी किये जाने की संभावना है.
शनिवार की देर रात पार्टी की हुई बैठक में अधिकतर सीटों पर सहमति बन गयी. दरभंगा, पटना साहिब, मधुबनी और महाराजगंज की सीटों पर दोहरे नामों के चलते अंतिम सहमति नहीं बन पायी थी. माना जा रहा है कि रविवार को भी वरिष्ठ नेताओं की बैठक हुई, जिसमें सभी नामों पर विचार-विमर्श किया गया. कुछ नामों पर अंतिम सहमति बन गयी है. साेमवार की बैठक के बाद औपचारिक तौर पर एक साथ तीनों दलों के नामों की घोषणा कर दी जायेगी. दरभंगा सीट पर पूर्व मंत्री नीतीश मिश्रा और गोपालजी ठाकुर अंतिम रेस में थे. वहीं, मधुबनी की सीट पर हुकुमदेव नारायण यादव और उनके बेटे अशोक यादव के नाम पर जिच था.
पटना : महागठबंधन में सीटों का एलान कल
पटना : महागठबंधन मंगलवार को सीट बंटवारे का एलान करेगा, जबकि सभी घटक दल अपने उम्मीदवारों के नामों का एलान चुनाव की तिथियों के अनुसार करेंगे. मंगलवार को पहले चरण के उम्मीदवारों के नामों की घोषणा हो सकती है. चर्चा है कि महागठबंधन में एनडीए के नामों का इंतजार किया जा रहा है. महागठबंधन में राजद, कांग्रेस, हम, रालोसपा, वीआइपी और शरद यादव का लोकतांत्रिक जनता दल शामिल हैं. सोमवार को इस बात पर से भी पर्दा उठ जायेगा कि वामदलों के साथ महागठबंधन का तालमेल होगा कि नहीं. सीटों की घोषणा दिल्ली में होने की संभावना है.
एनडीए की आेर से सीटों के नामों की सूची जारी होने के बाद महागठबंधन पर भी दबाव बढ़ गया है. तेजस्वी यादव शनिवार को रांची में लालू प्रसाद से मिलकर दिल्ली चले गये थे. सोमवार को राहुल गांधी से उनकी मुलाकात हो सकती है. इधर, महागठबंधन में हम दबाव बनाये हुए है. बताया जा रहा है कि रविवार को रालोसपा प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा पटना आये थे, लेकिन कांग्रेस के बुलावे पर पर वह एयरपोर्ट से ही दिल्ली लौट गये. महागठबंधन में अब भी दो-तीन सीटों पर जिच कायम है.
पहला चरण: चार सीटों पर नामांकन आज से होगा शुरू
पटना : पहले चरण में राज्य की जिन चार सीटों पर लोकसभा चुनाव होने जा रहा है, उनके लिए नामांकन सोमवार से शुरू होगा. इन सीटों में औरंगाबाद, गया, नवादा और जमुई शामिल हैं. कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सोमवार की सुबह 10:30 बजे से नामांकन का परचा दाखिल करने का काम शुरू हो जायेगा. चुनाव आयोग ने उम्मीदवारों को अधिकतम 10 गाड़ियों के साथ जुलूस निकालने की अनुमतित दी है. पहली बार सभी उम्मीदवारों को पांच साल के आयकर रिटर्न की कापी भरे जाने का निर्देश दिया गया है.
औरंगाबाद में भाजपा का मुकाबला कांग्रेस से होने जा रहा है. गया में जदयू का मुकाबला हम के जीतन राम मांझी से, नवादा में लोजपा की वीणा देवी का मुकाबला राजद के उम्मीदवार से होने की संभावना है. जमुई सुरक्षित सीट पर लोजपा के चिराग पासवान का मुकाबला राजद उम्मीदवार से होगा. पहले चरण के दौरान सबसे ज्यादा लोजपा की सीटें हैं. उधर, महागठबंधन में अब तक सीटों की घोषणा नहीं होने से यह पूरी तरह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि किस घटक दल के पास कौन-सी सीटें रहेंगी.

Next Article

Exit mobile version