पटना : 30 लाख का सामान लदे पिकअप वैन में लूट-पाट
चालक को बनाया बंधक हाजीपुर/पटना : औद्योगिक थाना क्षेत्र के हनुमान मंदिर के समीप देर रात चार बदमाशों ने पिकअप वैन के चालक को बंधक बना पटना से मोतिहारी ले जाये जा रहे 30 लाख के सामान समेत पिकअप वैन को लूट कर भाग निकले. बदमाशों ने चालक को छपरा रोड स्थित एक सुनसान जगह […]
चालक को बनाया बंधक
हाजीपुर/पटना : औद्योगिक थाना क्षेत्र के हनुमान मंदिर के समीप देर रात चार बदमाशों ने पिकअप वैन के चालक को बंधक बना पटना से मोतिहारी ले जाये जा रहे 30 लाख के सामान समेत पिकअप वैन को लूट कर भाग निकले. बदमाशों ने चालक को छपरा रोड स्थित एक सुनसान जगह पर एक पेड़ में बांध कर पिकअप वैन लेकर फरार हो गये. किसी तरह चालक ने रस्सी खोल कर पटना ऑफिस पहुंच कर घटना
की जानकारी दी. इस संबंध में शिव शक्ति कूरियर के संचालक संजय कुमार ने औद्योगिक थाने की पुलिस से शिकायत की है.
कूरियर का सामान लेकर मोतिहारी और रक्सौल के लिए चला था : आरोप हे कि पटना जमाल रोड में शिव शक्ति कूरियर के ऑफिस से बीते गुरुवार की देर रात गुड्डू पासवार पिकअप वैन पर हैवेल्स, एरेस्टो सहित अन्य कंपनियों का 30 लाख का कूरियर का सामान लेकर मोतिहारी और रक्सौल के लिए चला था. पटना ऑफिस के सामने ही दो लोग गाड़ी के पास पहुंच कर ड्राइवर को यह बोलकर झांसे में लिया कि उन्हें भी मोतिहारी जाना है. ड्राइवर ने उन दोनों को गाड़ी में बैठा लिया.
महात्मा गांधी सेतु पार करने के बाद तीनों एक दुकान पर चाय पीने के लिए रुके थे. चाय पीने के बाद जैसे ही तीनों गाड़ी पर बैठने ही वाले थे की दो अन्य बदमाश वहां पहुंच गये और चालक को बंधक बना कर उसे गाड़ी में बैठा लिया. चारों बदमाशों ने चालक को छपरा रोड स्थित एक सुनसान जगह पर एक पेड़ में बांध कर पिकअप वैन पर लदा सामान लेकर फरार हो गये.