पटना एम्स में द विंची रोबोट करेगा प्रोस्टेट कैंसर की सर्जरी

पटना : दिल्ली व ऋषिकेश एम्स की तर्ज पर पटना एम्स रोबोट से सर्जरी शुरू करने की तैयारी कर रहा है. अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) पटना में अब प्रोस्टेट कैंसर की रोबोटिक तकनीक से सर्जरी शुरू करने का निर्णय लिया गया है. रोबोट की खरीदारी को मंजूरी मिल गयी है. संस्थान के यूरोलॉजी विभाग […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 18, 2019 9:42 AM
पटना : दिल्ली व ऋषिकेश एम्स की तर्ज पर पटना एम्स रोबोट से सर्जरी शुरू करने की तैयारी कर रहा है. अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) पटना में अब प्रोस्टेट कैंसर की रोबोटिक तकनीक से सर्जरी शुरू करने का निर्णय लिया गया है. रोबोट की खरीदारी को मंजूरी मिल गयी है. संस्थान के यूरोलॉजी विभाग में यह सुविधा मरीजों को मिलेगी.
अस्पताल प्रशासन की मानें तो प्रोस्टेट के अलावा कैंसर जैसे जटिल रोगों का ऑपरेशन रोबोट तकनीक से किया जायेगा. ऐसे में अब कम समय में अधिक से अधिक मरीजों की सर्जरी संभव हो सकेगी. मरीजों के इलाज के लिए जिस रोबोट का इस्तेमाल किया जायेगा. उस रोबोट का नाम दा विंची है.
इसे अमेरिकी कंपनी इन्ट्यूटिव ने बनायी है. इसकी कीमत 20 करोड़ रुपये से अधिक बतायी जा रही है. डॉक्टरों की मानें तो दा विंची रोबोट में कुल चार आर्म्स हैं, जिसमें टिशू को काटने के लिए ऑपरेशन के उपकरण भी लगे हुए हैं. रोबोट साइज में काफी बड़ा रहेगा, जिसकी लंबाई 6 फीट और चौड़ाई 7 फीट की होगी. रोबोट को दो कंप्यूटर सिस्टम के जरिये कंट्रोल या ऑपरेट किया जायेगा.
अस्पताल प्रशासन की मानें तो अगले छह माह के अंदर इस तकनीक से सर्जरी शुरू कर दी जायेगी. मरीज को एक सप्ताह के अंदर छुट्टी कर दी जायेगी. साथ ही महज आठ की जगह सिर्फ दो चीरा ही लगा के सर्जरी कर दी जायेगी. पटना एम्स के निदेशक डॉ पीके सिंह ने बताया कि रोबोट खरीदने का प्रस्ताव पास कर लिया गया है. इसके लिए ऑपरेशन थिएटर भी तैयार कर लिया गया है.

Next Article

Exit mobile version