पटना : एस्केलेटर की सीढ़ी धंसने से महिला का पैर फंसा

पटना जंक्शन पर बाल-बाल बची जान महिला आरा जाने के लिए पहुंची थी जंक्शन पटना : पटना जंक्शन पर अपने परिवार के साथ आरा जाने के लिए आयी एक महिला की जान पर बन आयी जब वह जंक्शन के एस्केलेटर से फुट ओवर ब्रिज की ओर जा रही थी. एस्केलेटर में अचानक खराबी आने से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 18, 2019 9:42 AM
पटना जंक्शन पर बाल-बाल बची जान
महिला आरा जाने के लिए पहुंची थी जंक्शन
पटना : पटना जंक्शन पर अपने परिवार के साथ आरा जाने के लिए आयी एक महिला की जान पर बन आयी जब वह जंक्शन के एस्केलेटर से फुट ओवर ब्रिज की ओर जा रही थी. एस्केलेटर में अचानक खराबी आने से एक सीढ़ी धंस गया और महिला का पैर उसमें फंस गया. काफी मशक्कत के बाद महिला को वहां से निकाला गया. गौरतलब है कि तीन-चार माह पहले ही इस एस्केलेटर का उद्घाटन हुआ था. कुछ दिनों से खराब होने के कारण यह बंद था.
जानकारी के अनुसार रविवार की दोपहर करीब 12 बजे एक महिला यात्री अपने परिवार के साथ ट्रेन पकड़ने पटना जंक्शन के पश्चिमी छोर स्थित एस्केलेटर से फुट ओवर ब्रिज चढ़ रही थी. एस्केलेटर के पांच-सात सीढ़ी ही चढ़ी थी कि अचानक एस्केलेटर की सीढ़ी धंस गयी और पांव उसमें फंस गया. महिला यात्री चिल्लाने लगी. एस्केलेटर के आस-पास खड़े यात्री मदद के लिए पहुंचे, लेकिन महिला को वहां से निकाला नहीं जा सका. घटना की सूचना आरपीएफ, विद्युत विभाग व आलाधिकारी को दी गयी. इस सूचना पर सभी जंक्शन अधिकारी पहुंच गये और करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद पांव निकाला गया. महिला को सीढ़ी से निकालने के बाद प्राथमिक उपचार कर घर भेजा गया.
एस्केलेटर पिछले कई दिनों से खराब होने की वजह से बंद था. महिला यात्री अपने पति के साथ पांच-छह नंबर प्लेटफॉर्म पर जाने के लिए एस्केलेटर से जा रही थी कि यह हादसा हुआ. घटना की सूचना मिलते ही विद्युत विभाग के कर्मी पहुंचे. विद्युत विभाग के कर्मियों ने हथौड़ा, कट्टर मशीन और अन्य उपकरण के सहयोग से सीढ़ी काटा गया.

Next Article

Exit mobile version