पटना : लोकसभा चुनाव को लेकर जैसे-जैसे मतदान के दिन नजदीक आते जा रहे हैं, वैसे-वैसे विपक्षी दलों पर हमलों का सिलसिला भी तेजी से बढ़ता जा रहा है. राजद नेता तेजस्वी यादव ने प्रधानमंत्री के एक ट्वीट को लेकर हमला बोला है. वहीं, तेजस्वी की मां और बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने भी रामायण के प्रसंग का उल्लेख करते हुए प्रधानमंत्री के चुनावी कैंपेन ‘मैं भी चौकीदार’ पर हमला बोला है.
जानकारी के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर मां राबड़ी देवी और बेटे तेजस्वी ने ट्वीट कर हमला बोला है. तेजस्वी यादव ने प्रधानमंत्री के एक ट्वीट पर तंज कसते हुए सवाल उठाया है कि ‘अगर देश के प्रधानमंत्री स्वतंत्र पत्रकारों और प्रेस से संवाद नहीं करेंगे, तो लोकतंत्र कैसे मजबूत होगा?’ उन्होंने कहा है कि ‘अधिकांश निरपेक्ष पत्रकारों की शिकायत है कि आपने विगत पांच वर्षों में एक भी प्रेस कॉन्फ्रेंस नहीं कर स्वतंत्र सवालों का सामना ही नहीं किया है. उनकी शिकायत दूर होनी चाहिए. प्रेस और पत्रकार लोकतंत्र को मजबूत करते हैं.’
माननीय प्रधानमंत्री जी,अगर देश के PM स्वतंत्र पत्रकारों और प्रेस से संवाद नहीं करेंगे तो लोकतंत्र कैसे मज़बूत होगा?
अधिकांश निरपेक्ष पत्रकारों की शिकायत है कि आपने विगत 5 वर्षों में एक भी प्रेस कॉन्फ्रेंस नहीं कर स्वतंत्र सवालो का सामना ही नहीं किया है।उनकी शिकायत दूर होनी चाहिए https://t.co/bxigEcLbaX
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) March 18, 2019
इससे पहले, तेजस्वी की मां राबड़ी देवी ने रामायण के प्रसंग का उल्लेख करते हुए ट्वीट किया. उन्होंने प्रधानमंत्री के कैंपेन ‘मैं भी चौकीदार’ पर तंज कसते हुए लिखा है कि ‘रामायण गवाह है. रावण आया था- साधु बनकर, मारीच आया था- हिरण बनकर, कालनेमि आया था- ऋषि बनकर, अब चोर आया है चौकीदार बनकर.’
रामायण गवाह है।
रावण आया था – साधु बनकर,
मारीच आया था- हिरण बनकर,
कालनेमि आया था- ऋषि बनकर,अब चोर आया है चौकीदार बनकर।
— Rabri Devi (@RabriDeviRJD) March 17, 2019