23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार की सभी सीटों पर जीतेगा NDA, पर्रिकर के निधन के कारण प्रत्याशियों के नामों की घोषणा आज नहीं : चिराग

नयी दिल्ली : लोक जनशक्ति पार्टी के संसदीय दल के नेता चिराग पासवान ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेन्स कर बिहार की छह संसदीय सीटें लोजपा को मिलने की बात कही. उन्होंने कहा कि लोजपा हाजीपुर, वैशाली, समस्तीपुर, जमुई, खगड़िया, नवादा संसदीय सीट पर उम्मीदवार खड़े करेगी. साथ ही उन्होंने कहा कि गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर […]

नयी दिल्ली : लोक जनशक्ति पार्टी के संसदीय दल के नेता चिराग पासवान ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेन्स कर बिहार की छह संसदीय सीटें लोजपा को मिलने की बात कही. उन्होंने कहा कि लोजपा हाजीपुर, वैशाली, समस्तीपुर, जमुई, खगड़िया, नवादा संसदीय सीट पर उम्मीदवार खड़े करेगी. साथ ही उन्होंने कहा कि गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर के निधन के कारण दुख की इस घड़ी में आज हम प्रत्याशियों के नामों की घोषणा नहीं कर रहे हैं. प्रत्याशियों के नामों की घोषणा बाद में की जायेगी.

उन्होंने कहा कि एनडीए के सभी साथियों के बीच सीटों का बंटवारा कर लिया गया है. एनडीए के सभी दलों के नेता साथ मिल कर चुनाव प्रचार करेंगे. उन्होंने कहा कि भाजपा के पक्ष में माहौल बना है. पहली बार मत डालनेवाले ज्यादा मतदाताओं का रुझान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पक्ष में है. ऐसे में बिहार की सभी 40 सीटों पर एनडीए के उम्मीदवारों के जीतने पर कोई आश्चर्य नहीं होना चाहिए. उन्होंने कहा कि लोजपा की एक सीट में बदलाव किया गया है. लोजपा के खाते में मुंगेर के स्थान पर नवादा की सीट मिली है.

लोजपा के खाते में छह सीटें हाजीपुर, वैशाली, समस्तीपुर, जमुई, खगड़िया और नवादा आयी है. संभावना जतायी जा रही है कि समस्तीपुर से रामचंद्र पासवान, जमुई से चिराग पासवान, हाजीपुर से पशुपति नाथ पारस, नवादा से वीणा देवी पार्टी की उम्मीदवार हो सकती हैं.

लोजपा के खाते में आयी छह लोकसभा संसदीय सीटों में से दो सीटों पर पहले चरण में मतदान होना है. नवादा और जमुई में 11 अप्रैल को वोट डाले जायेंगे. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, चिराग पासवान 25 मार्च को पर्चा दाखिल करेंगे. इसके लिए पूरी तैयारी हो चुकी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें