पटना : कायस्थ महासभा ने कहा- आरके सिन्हा को मिले टिकट
पटना : अखिल भारतीय कायस्थ महासभा की बैठक सोमवार को हुई. इस बैठक में पटना साहिब लोकसभा सीट के उम्मीदवार के बारे में चर्चा हुई. महासभा के अध्यक्ष रविनंदन सहाय ने बताया कि उनकी कोर टीम की बैठक में यह निर्णय लिया गया है कि पटना साहिब सीट कायस्थ बाहुल है और इस पर उम्मीदवार […]
पटना : अखिल भारतीय कायस्थ महासभा की बैठक सोमवार को हुई. इस बैठक में पटना साहिब लोकसभा सीट के उम्मीदवार के बारे में चर्चा हुई. महासभा के अध्यक्ष रविनंदन सहाय ने बताया कि उनकी कोर टीम की बैठक में यह निर्णय लिया गया है कि पटना साहिब सीट कायस्थ बाहुल है और इस पर उम्मीदवार के रूप में आरके सिन्हा सबसे उपयुक्त हैं.
सभी समाज के कल्याण के लिए उनका टिकट मिलना बेहद जरूरी है. सभी समाज के लोग उनसे सीधे तौर पर जुड़े हुए हैं. एक वही ऐसे उम्मीदवार हैं, जो सांसद शत्रुघ्न सिन्हा से टक्कर ले सकते हैं. इसलिए पटना साहिब से आरके सिन्हा को ही टिकट मिलना चाहिए. उन्होंने कहा कि जहां तक केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद को यहां से टिकट देने की बात है, तो ऐसा करने से कायस्थ समुदाय का राज्यसभा में एक सीट कम हो जायेगा. उनकी सदस्यता 2024 तक के लिए है. अगर आज कायस्थ समाज में एक दमदार व्यक्ति आरके सिन्हा के रूप में मौजूद हैं, तो उन्हें ही यहां से मौका मिलना चाहिए. अगर भाजपा गलत उम्मीदवार चुनती है, तो यह सीट वह हार भी सकती है.