मसौढ़ी : गौरीचक से अपहृत बच्चा छह घंटे में बरामद
फुलवारीशरीफ / मसौढ़ी : पटना के गौरीचक थानेदार साकेत की तत्परता से चंडासी गांव से अपहृत तीन साल के मासूम बच्चे को राघोपुर दियारे से महज छह घंटे में बरामद कर लिया गया. चंडासी निवासी चिंट कुमार के बेटे हिमांशु (तीन वर्ष) का उस वक्त गांव के ही दो युवकों ने अपहरण कर लिया जब […]
फुलवारीशरीफ / मसौढ़ी : पटना के गौरीचक थानेदार साकेत की तत्परता से चंडासी गांव से अपहृत तीन साल के मासूम बच्चे को राघोपुर दियारे से महज छह घंटे में बरामद कर लिया गया. चंडासी निवासी चिंट कुमार के बेटे हिमांशु (तीन वर्ष) का उस वक्त गांव के ही दो युवकों ने अपहरण कर लिया जब बच्चा अपने घर के बाहर खेल रहा था. बच्चे की मां जब काफी देर तक उसे नहीं देखा तब खोजने लगी, पर आता- पता नही चला. इसी बीच बच्चे के परिवार के परिचित के मोबाइल पर उसके अपहरण की खबर मिली.
अपहरणकर्ताओं ने दस लाख की फिरौती की डिमांड की. इसके बाद परिजनों ने गौरीचक थानेदार साकेत को खबर की. खबर मिलते ही पुलिस सक्रिय हो गयी. पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू की. परिजनों की आशंका पर पड़ोस के ही दो लोगों विमलेश और मनु कुमार को पुलिस ढूंढने लगी. जब पुलिस ने इन दोनों की तलाश की तो पता चला की दोनों ही गांव से फरार हैं. इसके बाद पुलिस ने राघोपुर के दियारे में छापेमारी की और देर रात बच्चे को बरामद कर लिया. हालांकि अपराधी फरार हो गये हैं.