14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पांच साल में शत्रुघ्न सिन्हा के बढ़ गये 116 करोड़ रुपये, मुसलिम लीग के इस सांसद की संपत्ति 2081 फीसदी बढ़ी

पटना : साल 2009 से 2014 के दौरान देश के 153 सांसदों की संपत्ति में औसतन 142 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गयी है. पटना साहिब संसदीय क्षेत्र से भाजपा के बागी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा इस सूची में सबसे ऊपर हैं. यह सूची इलेक्शन वाॉच और एसोसिएशन ऑफ डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स ने जारी की है. पूरी […]

पटना : साल 2009 से 2014 के दौरान देश के 153 सांसदों की संपत्ति में औसतन 142 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गयी है. पटना साहिब संसदीय क्षेत्र से भाजपा के बागी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा इस सूची में सबसे ऊपर हैं. यह सूची इलेक्शन वाॉच और एसोसिएशन ऑफ डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स ने जारी की है.

पूरी रिपोर्ट देखने के लिए यहां क्लिक करें…

इलेक्शन वाॉच और एसोसिएशन ऑफ डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स की रिपोर्ट के अनुसार, साल 2009 में शत्रुघ्न सिन्हा की संपत्ति 15 करोड़, 33 हजार 976 रुपये थी, जो वर्ष 2014 में 778 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ एक अरब, 31 करोड़, 74 लाख, पांच हजार 961 रुपये हो गयी. टॉप टेन में दूसरे नंबर पर बीजू जनता दल के पिनाकी मिश्रा हैं. पिनाकी मिश्रा की संपत्ति वर्ष 2009 में 29 करोड़, 69 लाख रुपये थी, जो वर्ष 2014 में बढ़ कर एक अरब, 37 करोड़, नौ लाख, 91 हजार, 203 रुपये हो गयी. टॉप टेन की सूची में तीसरे नंबर पर एनसीपी की सुप्रिया सुले रहीं, जिनकी संपत्ति वर्ष 2009 में 51 करोड़, 53 लाख, 63 हजार, 663 रुपये से बढ़ कर वर्ष 2014 में एक अरब, 13 करोड़, 90 लाख, 90 हजार, 851 रुपये हो गयी.

पार्टी स्तर पर भाजपा नंबर एक और कांग्रेस दूसरे स्थान पर

पार्टी स्तर पर देखें तो भाजपा के 72 सांसदों संपत्ति में 7.54 करोड़ रुपये की औसतन वृद्धि हुई है. वर्ष 2009 में भाजपा के 72 सांसदों की औसतन संपत्ति पांच करोड़, 39 लाख, 43 हजार, 176 रुपये थी, जो वर्ष 2014 में बढ़ कर औसतन 12 करोड़, 93 लाख, 54 हजार, 622 रुपये हो गयी. भाजपा सांसदों की संपत्ति में औसतन 140 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. वहीं, कांग्रेस के 28 सांसदों की वर्ष 2009 में पांच करोड़ 85 लाख, 62 हजार, 407 रुपये थी, जो वर्ष 2014 में बढ़ कर 12 करोड़, 21 लाख, 19 हजार, 215 रुपये हो गयी. कांग्रेसी सांसदों की संपत्ति में औसतन 109 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गयी है. इंडियन यूनियन मुसलिम लीग के एक सांसद की संपत्ति में 2081 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. पार्टी स्तर की सूची में इंडियन यूनियन मुसलिम लीग के सांसद की औसतन संपत्ति वृद्धि में पहले पायदान पर हैं. इनकी संपत्ति में सर्वाधिक 2081 फीसदी की वृद्धि हुई है. वहीं, दूसरे नंबर पर झारखंड मुक्ति मोर्चा के सांसद हैं. जिनकी संपत्ति 468 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. वर्ष 2009 में इंडियन यूनियन मुसलिम लीग के सांसद की संपत्ति छह लाख, पांच हजार, 855 रुपये थी, जो वर्ष 2014 में बढ़ कर एक करोड़, 32 लाख, 16 हजार, 259 रुपये हो गयी. वहीं, झारखंड मुक्ति मोर्चा के सांसद की संपत्ति 82 लाख, 29 हजार, 419 रुपये थी, जो वर्ष 2014 में बढ़ कर चार करोड़, 67 लाख, 60 हजार, 684 रुपये हो गयी.

153 सांसदों की सूची में बिहार के पटना साहिब के सांसद शत्रुघ्न सिन्हा, शिवहर की भाजपा सांसद रमा देवी, औरंगाबाद के जदयू सांसद सुशील कुमार सिंह, मधुबनी के भाजपा सांसद हुकूमदेव नारायण यादव, पश्चिम चंपारण के भाजपा सांसद डॉ संजय कुमार जायसवाल, दरभंगा के भाजपा सांसद (अब भाजपा छोड़ चुके) कीर्ति आजाद, पूर्वी चंपारण के भाजपा सांसद राधामोहन सिंह, गया के भाजपा सांसद हरि मांझी, नालंदा के जदयू सांसद कौशलेंद्र कुमार और सीवान के सांसद ओम प्रकाश यादव शामिल हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें